
Murder in Honeymoon: मध्यप्रदेश के सागर में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बहरोल थाने के ऐतिहासिक धामोनी किले से एक महिला की लाश मिली है। शव डी कंपोज होने लगा था। महिला यूपी के ललितपुर की रहने वाली थी जिसकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी। महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
बहरोल थाना इलाके के ऐतिहासिक धामोनी किले में मंगलवार को यूपी और एमपी पुलिस ने मिलकर सर्चिंग कर एक महिला का शव बरामद किया है। महिला की शिनाख्त यूपी के ललितपुर के मड़ावरा की रहहने वाली शिवांगी सिंह के तौर पर हुई है। शिवांगी की शादी दो महीने पहले ही ऋषिराज सिंह के साथ हुई थी। शिवांगी की गुमशुदगी उसके परिजन ने यूपी के मड़ावरा पुलिस थाने में दर्ज कराते हुए बताया था कि शिवांगी पति ऋषि के साथ धामोनी का किला घूमने के लिए आई थी और फिर वापस नहीं लौटी।
पुलिस ने शक के आधार पर पति ऋषिराज सिंह को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पत्नी शिवांगी की हत्या कर लाश को किले में फेंकने की बात कबूल की। जिसके बाद ललितपुर जिले की पुलिस सागर आई और सागर पुलिस के साथ किले से शिवांगी का शव बरामद किया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पति ऋषिराज ने पत्नी शिवांगी की हत्या करना तो कबूल कर लिया है लेकिन उसने अभी तक पुलिस को हत्या की वजह नहीं बताई है।
Updated on:
18 Sept 2024 06:00 pm
Published on:
18 Sept 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
