24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गया SP का आदेश, फैशन में दिखे पुलिस अधिकारी और जवान तो खैर नहीं

एसपी का आदेश: वर्दी में रहेगी पुलिस, नहीं चलेगी जींस और टीशर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Police UNIFORM

Police UNIFORM

ग्वालियर। फैशनेबल कपड़े पहनकर ड्यूटी आने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अब वर्दी पहनने की आदत डालना पड़ेगी। एसपी धर्मवीर यादव ने अधिकारियों और जवानों को आदेश दिया है ड्यूटी तो वर्दी में ही करना पड़ेगी। इसमें लापरवाही नहीं चलेगी, जो नियम तोड़ेगा उस पर कार्रवाई होगी।

एसपी का कहना है पुलिस अधीक्षक दफ्तर समेत दूसरे पुलिस अधिकारियों के ऑफिस का ज्यादातर स्टाफ वर्दी नहीं पहन रहा है। यह अधिकारी और कर्मचारी जींस टीशर्ट पहन रहे हैं। यह तो सरासर गलत है। इससे पब्लिक भ्रम में रहती है। उसे पता नहीं चलता पुलिसकर्मी कौन है। फोर्स वर्दी में रहेगा तो लोग भी परेशान नहीं होंगे। ड्यूटी अमर्यादित वेशभूषा में रहना अनुशासन और सेवा शर्तों का उल्लंघन है।

थानों तक में चलन

वर्दी से परहेज पुलिस में परिपाटी बन चुका है। खासकर थानों में गुंडा स्कॉवाड में तैनात पुलिसकर्मी अफसरों के आदेश तक पर वर्दी नहीं पहनते। बल्कि ज्यादातर थाना प्रभारी उनके बचाव में रहते हैं। अफसरों के टोकने पर दलीलें देते हैं कि गुंडा स्कॉवाड अपराधियों की धरपकड़ करता है। वर्दी पहनेगा तो बदमाशों को दूर से पता चल जाएगा कि पुलिस है। उधर क्राइम ब्रांच के बारे तो कई बार शिकायतें सामने आ चुकी हैं यहां पदस्थ पुलिसकर्मी तो सादा लिबास में ही रहते हैं। इसलिए यह पता नहीं चलता है कि इनमें कौन किस पद पर है। इसका फायदा उठाकर क्राइम ब्रांच के कई सिपाही खुद को एसआइ और थाना प्रभारी तक बताकर धमकाते हैं।