26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी समाज की विशेष पहल: तलाक रोकने करेंगे काउंसलिंग, कन्या के जन्म पर मनाएंगे उत्सव

शादियों में आडंबरों पर भी रोक

2 min read
Google source verification
माहेश्वरी समाज की विशेष पहल: तलाक रोकने करेंगे काउंसलिंग, कन्या के जन्म पर मनाएंगे उत्सव

माहेश्वरी समाज की विशेष पहल: तलाक रोकने करेंगे काउंसलिंग, कन्या के जन्म पर मनाएंगे उत्सव

ग्वालियर. तलाक के मामलों को रोकने के लिए माहेश्वरी समाज काउंसङ्क्षलग सेल की स्थापना करेगा। साथ ही अब समाज कन्या जन्म को उत्सव के रूप में मनाएगा। समाज में विवाह से पूर्व होने वाले प्री-वेङ्क्षडग शूट पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। ये सभी निर्णय हाल ही में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के तीसवें सत्र की प्रथम राष्ट्रीय कार्यसमिति की जोधपुर में हुई दो दिवसीय बैठक में लिए गए। समाज ने अब वैवाहिक कार्यक्रमों में आडंबर व फिजूलखर्ची पर भी रोक लगा दी है।


दाम्पत्य जीवन में तनाव को दूर करेंगे
जिला स्तर पर विशेषज्ञों की ओर से काउंसङ्क्षलग कराई जाएगी। जिससे तलाक लेने वाले जोड़ों को ठीक से मोटिवेट कर, दाम्पत्य जीवन में आने वाले तनाव व तलाक के कारणों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।


कन्या के जन्म पर थाली बजाकर मिठाई बांटेंगे
कन्या के जन्म पर उसको तीज-त्योहार, होली-दीपावली की तरह उत्सव के रूप में थाली बजाकर मिठाई बांटकर, बधाई देंगे।
सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम में फिजूलखर्ची रोकेंगे
समाज के वैवाहिक कार्यक्रमों में आडम्बर पर बढ़ चढक़र खर्चे हो रहे हैं। जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी देखा-देखी में खर्चे किए जा रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है। अब आडंबर विहीन सामाजिक वैवाहिक कार्यक्रम किए जाएंगे।


पहली काउंसलिंग सेल शुरू हो रही इंदौर मेें

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति मध्यांचल विजय राठी और मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू ने बताया कि दांपत्य जीवन में तनाव को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा काउंसङ्क्षलग सेल की शुरूआत इंदौर से की जा रही है। ये सरकार के परिवार परामर्श सेल की तरह काम करेगा। इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सेल बनाए जाएंगे। प्री-वेङ्क्षडग शूट समाज व युवा पीढ़ी के लिए विघटनकारी है, इससे संस्कृति का हृास होता है। समाज में इस पर सर्व सम्मति से प्रतिबंध लगाया गया है। शादियों में हो रहे फिजूलखर्च और दिखावे पर भी रोक लगाई गई है। इन सभी पर हाल ही में जोधपुर में हुई कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था।