24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपत्ति को कुचलते हुए चली गई तेज रफ्तार कार

महिला की मौत, गाड़ी की पहचान नहीं, जलालपुर चौराहा के पास हादसा  

less than 1 minute read
Google source verification
death_gwalior.png

जलालपुर चौराहा के पास हादसा

ग्वालियर. वाहनों की तेज रफ्तार पर पुलिस का काबू नहीं है। गाड़ियों की बेलगाम स्पीड लगातार बेकसूर लोगों की जान ले रही है। शनिवार को मुरैना जा रहे दंपती को भी एक गाड़ी कुचल गई। एक्सीडेंट जलालपुर चौराहे पर हुआ। इसमें महिला की मौत हो गई। जबकि पति घायल है।

जलालपुर चौराहा क्रॉस करते समय तेज रफ्तार में गाड़ी आई, उसने बाइक में सीधी टक्कर मारी- रणधीर कॉलोनी में रहने वाले राकेश प्रजापति ने बताया शनिवार को पत्नी रत्नदेवी के साथ बाइक से मुरैना जा रहे थे। जलालपुर चौराहा क्रॉस करते समय तेज रफ्तार में गाड़ी आई। उसने बाइक में सीधी टक्कर मारी। पत्नी रत्नेदवी बाइक की सीट से उचट कर सड़क पर गिरीं। गाड़ी उन्हें कुचलती हुई निकल गई। टक्कर लगने पर वह भी बाइक से नीचे गिरे। संभलते जब तक गाड़ी पत्नी को कुचल कर भाग चुकी थी।

एक्सीडेंट किस गाड़ी से हुआ राकेश नहीं बता पाए - बहोड़ापुर पुलिस का कहना है एक्सीडेंट में रत्नदेवी की मौत हो गई। एक्सीडेंट किस गाड़ी से हुआ राकेश नहीं बता पाए हैं। वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

बेलगाम रफ्तार, इंटर स्पेटर का काबू नहीं
पुलिस का इंटरस्पेटर वाहन तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम नहीं कस पा रहा है। यातायात पुलिस कहती है वाहन को रोज अलग हाईवे पर खड़ा किया जाता है। लेकिन उसके बावजूद अंधाधुंध रफ्तार में वाहन दौड़ाने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।