
gwalior
ग्वालियर।शहर में बढ़ते डेंगू और
मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए कई वार्डो में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।
इस दौरान अपर आयुक्त डॉ. एमएल दौलतानी द्वारा महाराज बाड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में
नुक्कड़ सभाएं करके लोगों को मच्छरों से बचाव के सुझाव दिए गए।
इस
दौरान फॉगिंग मशीनों से महाराज बाड़ा चौराहा पर सफाई का कार्य किया गया। अभियान के
दौरान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुभाष्ा गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भीष्मकुमार
पमनानी, मदाखलत निरीक्षक प्रवीण भार्गव, मुन्नेश जादौन आदि मौजूद रहे।
181
पर करें शिकायत
आपके आसपास कहीं भी पानी का भराव हो रहा है और वहां
मच्छर पनप रहे हैं तो आप सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत कर हेल्प मांग सकते हैं। अगर
फोन न उठे तो कुछ देर बाद पुन: प्रयास करें। क्योंकि प्रदेश स्तर से लोग शिकायत
दर्ज कराते हैं। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत पर अफसरों को कार्रवाई करनी ही
होती है। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
