
ग्वालियर. ग्वालियर में एक सौतेले पिता ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए 10 साल की मासूम बेटी के साथ हैवानियत की। बच्ची की मां हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी करती है और इसी का फायदा उठाकर आरोपी सौतले पिता ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची ने मां के घर लौटने पर मां को सौतेले पिता की हैवानियत के बारे में बताया जिसके बाद मां बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
मां के ड्यूटी पर जाते ही घर में घुसा सौतेला पिता
घटना गुरुवार रात की है जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय इलाके में 10 साल की बच्ची नंदिता (बदला हुआ नाम) अपनी मां के साथ रहती है। नंदिता की मां सरकारी हॉस्पिटल में नर्स है जो अपने पहले पति को छोड़कर बेटी के साथ दूसरे पति के साथ रहती है। गुरुवार की रात पति घर पर नहीं था ऐसे में मां बेटी नंदिता को घर पर अकेला छोड़कर ड्यूटी पर चली गई। इसी दौरान रात में सौतेला पिता शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा और नंदिता से जबरदस्ती दी। नंदिता ने विरोध किया तो सौतेले पिता ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
यह भी पढ़ें- वायरल हो रहा है बुलडोजर वाला डीजे, आपने देखा क्या
मां के लौटते ही बताई पूरी घटना
शुक्रवार की सुबह जब बच्ची नंदिता (बदला हुआ नाम) की मां हॉस्पिटल से वापस घर पहुंची तो बेटी ने सौतेले पिता की काली करतूत के बारे में मां को बताया। जिसके बाद मां बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। मासूम के साथ हुई रेप की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
06 May 2022 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
