ग्वालियर. रेत माफिया की हिम्मत देखिए कि जिला मुख्यालय के एक हिस्से में रेत डंप करने के लिए माफिया ने हरे-भरे पेड़ कटवा डाले। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने इस ओर देखने की जहमत तक नहीं उठाई। ये रेत सिंध और दूसरी नदियों से लाकर डंप की जाती है। सबसे हैरत की बात ये है डंपिंग स्थान पूरी तरह शासकीय है। बात शहर की निकटवर्ती तिघरा रोड की है। तिघरा रोड स्थित आसमानी माता मंदिर के समीप शासकीय जमीन पर इन दिनों रेत कारोबारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। रेत का कारोबार करने वाले लोगों द्वारा रेत के डंप लगाए जाने के लिए शासकीय जमीन पर लहलहा रहे पेड़ों को भी नहीं बख्शा। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया तो रेत कारोबारियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए हथियारों के बल पर विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा नगर निगम, फॉरेस्ट और मायनिंग विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।