मोहना स्टोन पार्क का अधिग्रहण अब आईआईडीसी (इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट अथॉरिटी) करने जा रहा है। एेसा होते ही स्टोन पार्क के विकास और उनकी तकनीकी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। स्थानीय कारोबारी सामान्य वार्षिक गाइड लाइन से भी कारोबारी बच जाएंगे। इधर काफी समय से लीज और फड़ लाइसेंस नवीनीकरण की मनाही करने से जुड़े कलेक्टर के आदेश के विरुद्ध आवेदक पत्थर कारोबारियों ने कमिश्नर कोर्ट में अपील कर रखी है। इसकी लगातार सुनवाइयां शुरू हो गई हैं।