ग्वालियर

वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले

-नगर पालिका के सामने से चार पहिया वाहन की आवाजाही रोकी

less than 1 minute read
वन वे को लेकर सख्ती, कोतवाली के सामने लगाए बैरिकेड, व्यवस्थित दिखे ठेले

-पत्रिका इंपैक्ट
श्योपुर। शहर के यातायात को बेहतर करने के लिए बीते दो दिन से पुलिस कुछ हद तक मुस्तैद हुई है। कंट्रोल रूम से रामतलाई की ओर के मार्ग पर सिर्फ वही वाहन निकलने दिए गए जो शिवपुरी रोड की ओर जा रहे थे। जबकि नगर पालिका के सामने चार पहिया के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बाजार में चार पहिया वाहनों केा प्रवेश करने से रोकने के लिए कोतवाली के सामने स्थित गांधी पार्क के पास बैरिकेड लगाकर एक ओर का रास्ता ब्लॉक कर दिया गया ताकि खाली जगह पर अनावश्यक वाहन खड़े न हों। अब बाकी की जगहों पर भी यातायात को ओर बेहतर किया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि दिसंबर में कलेक्टर शिवम वर्मा और एसपी आलोक कुमार सिंह ने यातायात को बेहतर करने के लिए अभियान चलाने की थी। इसके बाद जोरशोर से शहर में व्यवस्था करने के दावे किए गए। यह दावे कुछ ही दिन बाद फेल हो गए। जनवरी और फरवरी में फिर से निरीक्षण करके व्यवस्था सही करने के दावे किए गए। लेकिन ये प्रशासनिक दावे भी पूरी तरह से फेल साबित हुए थे। प्रशासनिक उदासीनता से आम जन को हो रही समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद अब पुलिस ने फिर से सख्ती बरतना शुरू कर दी है।


यह दिखी व्यवस्था
-बस स्टैंड के बाहर लगने वाले सब्जी के हाथठेले गलियों में दिखे।
-सलापुरा नहर के किनारे सब्जी मंडी व्यवस्थित नजर आई।
-पटेल चौक के चारों ओर फुटकर सामान विक्रय करने वाले हाथठेला विक्रेता कम दिखे।
-एसडीओपी निवासी से रामतलाई की ओर जाने वाले रास्ते पर वन वे का पालन होता दिखा।
-कंट्रोल रूम के सामने के बैरिकेड पूरे दिन सही तरीके से लगे नजर आए।

Published on:
18 Mar 2023 10:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर