19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब ! पत्नी मां को पीटती है और पूछता हूं तो कहती है कि ‘चुड़ैल ने की पिटाई’

- फैमिली कोर्ट में पहुंचा अजीबो गरीब मामला- पति का आरोप- 'चुड़ैल का नाटक कर पत्नी मां को पीटती है'- पत्नी ने भी पति से की भरण-पोषण के खर्च की मांग

2 min read
Google source verification
chudail.png

ग्वालियर. पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी बातों पर विवाद की खबरें तो आपने कई बार सुनी होंगी लेकिन ग्वालियर के फैमिली कोर्ट में एक ऐसा अजीबो गरीब मामला आया है जैसा आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। यहां एक पति ने पत्नी की हरकतों से तंग आकर तलाक की अर्जी लगाई है। पति का आरोप है कि पत्नी चुड़ैल का नाटक कर उसकी मां की पिटाई करती है और पूछता हूं तो कहती है कि उसने नहीं चुड़ैल ने पीटा है।

तो क्या 'चुड़ैल' तोड़ देगी पति-पत्नी का रिश्ता
पति ने ग्वालियर के फैमिली कोर्ट में पत्नी से तलाक की अर्जी दाखिल की है। पति का कहना है कि उसकी शादी साल 2017 में हुई थी और उनका एक साल का बच्चा भी है। पति का आरोप है कि जब वो नौकरी करने के लिए घर के बाहर जाता है तो पत्नी उसकी मां की पिटाई करती है। पहले तो मां उससे ये बात छिपाए रही लेकिन जब रोजाना ये सिलसिला होने लगा तो एक दिन मां ने उसे बताया। उसने पत्नी से मां को पीटने के बारे में पूछा तो अंजान बनने लगी और कहा कि वो नहीं बल्कि अंदर जो चुड़ैल है वो आकर मां को पीटती है। उसका कहना है कि पत्नी पूरे दिन ठीक रहती है लेकिन जैसे ही शाम को घर के काम का वक्त होता है तो काम से बचने के लिए चुड़ैल का नाटक करने लगती है और मां से मारपीट भी करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होने लगे और अब पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई है।

पत्नी ने की पति से भरण-पोषण की मांग
एक तरफ पति ने तलाक की अर्जी लगाई है तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी ने भी भरण पोषण के लिए खर्च की मांग रखी है। कई बार दोनों की काउंसलिंग की जा चुकी है लेकिन पति-पत्नी के बीच का विवाद नहीं सुलझा। महिला की मां भी उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार है लेकिन उसका कहना है कि इसके लिए पति को उसे भरण पोषण का खर्च देना होगा।

देखें वीडियो- अब भूख हड़ताल पर बैठे बच्चे