19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमकर टूटे नियम… न पुलिस मानी, न पब्लिक

सात दिन तक पुलिस लोगों को यातायात के नियम पढ़ाएगी। सोमवार सुबह से शाम तक पुलिस अधिकारियों ने जोर शोर से शुरुआत की इनके साथ राजनेता भी शामिल थे लेकिन यातायात सप्ताह के पहले

2 min read
Google source verification
police

जमकर टूटे नियम... न पुलिस मानी, न पब्लिक

ग्वालियर. सात दिन तक पुलिस लोगों को यातायात के नियम पढ़ाएगी। सोमवार सुबह से शाम तक पुलिस अधिकारियों ने जोर शोर से शुरुआत की इनके साथ राजनेता भी शामिल थे लेकिन यातायात सप्ताह के पहले ही दिन शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती हुई मिलींं। शहर के हर चौराहे पर वाहन चालक मनमानी से गाड़ी चलाते रहे। कई जगहों पर उन्हें कंट्रोल के लिए यातायात पुलिस गायब मिली। लोगों ने कहा ऐसे यातायात सप्ताह का क्या मतलब जब शहर में हर सडक़ पर जाम मिले। कुछ दिन पहले यही राजनेता-अधिकारी सडक़ पर उतर कर जाम से निपटने तमाम दावे कर चुके हैं, लेकिन हालात वही हैं।

ट्रैफिक सिग्नल बंद
ट्रैफिक वीक की शुरुआत कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल ने पुलिस की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर की लेकिन विधायक गोयल के मुरार इलाके में ही यातायात की हालत बदतर थी। यहां बारादरी चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं। यहां ट्रैफिक मनमाने तरीके से चलता मिला। मुरार निवासी रंजीत का कहना था कि बारादरी चौराहे पर चारों तरफ ट्रैफिक सिग्नल हैं। लेकिन कोई भी चालू नहीं है। इसलिए हर तरफ से वाहन बिना रुके चौराहे पर आ रहे हैं। इससे जाम की स्थिति होती है।

तीन सवारी, फोन पर बातें
यातायात नियमों का पुलिसकर्मी भी माखौल उड़ाते मिले। पुलिस एक तरफ तो लोगों को यातायात के कायदों को मानने की सलाह दे रही है। जबकि खुद नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नदीगेट पर पुलिसकर्मी सरकारी बाइक पर बिना हेलमेट के जाते दिखे। उधर गुरुद्वारे के पास वर्कशॉप कर्मचारी गोपाल का कहना था कि कुछ दिन पहले पुलिस ने गुरुद्वारे के सामने से शिंदे की छावनी वाले रास्ते को वन वे किया है। कुछ दिन तो यहां रॉग साइड वाहनों का आना बंद रहा। अब फिर पहले जैसे हालत हो गए हैं।

रेड लाइट पर मनमानी
फूलबाग, पड़ाव चौराहा, गांधी रोड, सुरेश नगर पर ट्रैफिक सिग्नल पर भी सोमवार को वाहन चालकों की मनमानी देखने को मिली। यहां सिग्नल में लाल बत्ती होने भी कई वाहन चालक नियम तोडकऱ भागते दिखे जबकि पुलिस कई बार बता चुकी है कि चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे पर यातायात के नियम तोडऩे वालों की हरकत रिकार्ड होगी। उन पर इ चालान की कार्रवाई होगी।

यातायात के नियम बताएगी एलईडी वैन
लोगों को ट्रैफिक के नियम सिखाने के लिए सोमवार को पुलिस ने एलइडी वैन रवाना की है। यह गाड़ी सात दिन शहर की सडक़ों पर घूमेगी जो वीडियो और फोटो के जरिए लोगों को यातायात और सुरक्षित वाहन चलाने का तरीका समझाया जाएगा। एएसपी यातायात पंकज पांडेय ने बताया कि एलइडी वैन को एसपी नवनीत भसीन और विधायक प्रवीण पाठक ने महाराज बाड़े से रवाना किया।