
स्कूल में बेइज्जती सहन नहीं कर पाया स्टूडेंट, टीचर की वजह से मौत को लगाया गले
ग्वालियर. स्कूल में टीचरों द्वारा एक स्टूडेंट को इतना बेइज्जत किया गया कि उसने सदमें में आकर अपनी जान दे दी, 16 साल के बेटे की अचानक मौत होने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जबकि उनके बेटे का कोई कसूर नहीं था, शनिवार 11 बजे रोते-रोते परिजनों ने अपने बेटे का अंतिम संस्कार किया, तो देखने वालों की आंखों से भी आंसू छलक उठे।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित बिलौआ में एक प्राइवेट स्कूल की ज्यादती का शिकार एक १६ साल का स्टूडेंट हुआ है, क्योंकि उसकी क्लास में किसी शरारती स्टूडेंट ने पटाखा चला दिया था, जिसकी आवाज सुनकर क्लास की तरफ आए टीचरों को १२ वीं कक्षा का स्टूडेंट रोहित कुशवाह नजर आया, टीचरों ने रोहित को ही पटाखा चलाने की हरकत करने वाला समझा और उसे पूरी क्लास के सामने बेइज्जत किया गया, वह अपने साथ हुई शारीरिक और मानिसक बेइज्जती को सहन नहीं कर पाया और उसके फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जा दे दी। उसकी मौत हो जाने से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा।
मामला विवेकानंद हायर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है, यहां बिलौआ निवासी महेंद्र उर्फ रोहित कुशवाह (16) कक्षा 12 वीं में पढ़ता था, 3 नवंबर गुरुवार को भी हर दिन की तरह अपने छोटे भाई पवन कुशवाह के साथ स्कूल गया, उसी दिन सुबह करीब 10.30 बजे उनकी क्लास में किसी शरारती स्टूडेंट ने पटाखा चला दिया था, जिससे स्कूल में हडक़ंप मच गया, जानकारी मिलने पर क्लास टीचर शिल्ली मैडम और मैथ्स टीचर शंभू सर वहां आए और बिना कोई जांच पड़ताल किए बगैर वहीं खड़े महेंद्र को आरोपी मान लिया, इसके बाद उसे पूरी क्लास के सामने बेइज्जत तो किया ही सही, साथ ही उसे प्रिंसिपल के रूम में भी लेकर गए, उसे शारीरिक और मानिसक रूप से प्रताडि़त करते हुए स्कूल से निकालने की धमकी भी दी, जिससे वह सदमें में आ गया।
नहीं खाया खाना, साड़ी का फंदा बनाकर दे दी जान
स्कूल से घर पहुंचने के बाद स्टूडेंट अपनी बेइज्जती सहन नहीं कर पाया, उसे हर वक्त सभी स्टूडेंट के सामने हुई अपनी बेइज्जती सताने लगी, ऐसे में उसने घर पर खाना भी नहीं खाया और अपनी बुआ के घर गया, जहां उसने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
तीन टीचरों और प्रिंसिपल के खिलाफ प्रकरण दर्ज
इस मामले में पुलिस ने बिलौआ के प्राइवेट स्कूल विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिङ्क्षसपल वीरेन्द्र राणा सहित तीन टीचरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
Published on:
05 Nov 2022 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
