13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हायर सेकंडरी परीक्षा: 8:50 पर गेट बंद करने से भड़के परीक्षार्थी, अंदर घुसे तो कर्मचारियों ने चलाए डंडे

इसके बाद छात्रों ने परीक्षा सेंटर के अंदर घुसने के लिए मुख्य द्वार पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के आए मित्र और परिजन ने हंगामा कर ताला तोड़कर

3 min read
Google source verification
padma school gwalior

ग्वालियर। हायर सेकंडरी की परीक्षा में शनिवार को छात्रों के प्रवेश को लेकर परीक्षार्थियों ने उस समय हंगामा कर दिया, जब उन्हें प्रवेश देने से केन्द्राध्यक्ष ने रोक दिया। पदमा विद्यालय में सुबह 9 बजे से अंग्रेजी विषय का पेपर था। परीक्षा के लिए सुबह 8.45 बजे तक छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करना होता है, सुबह 8.50 बजे तक अपनी सीट पर परीक्षार्थियों के नहीं आने के बाद विद्यालय के मेन गेट पर केन्द्राध्यक्ष ने ताला लगवा दिया।

बड़ी खबर: अभी खत्म नहीं हुई कैश का किल्लत, 20 की बजाय 7-8 लाख हो रहा लोड, ज्यादातर एटीएम खाली

इसके बाद छात्रों ने परीक्षा सेंटर के अंदर घुसने के लिए मुख्य द्वार पर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों के आए मित्र और परिजन ने हंगामा कर ताला तोड़कर उन्हें विद्यालय के अंदर प्रवेश कराया, इसे देखते हुए शिक्षक और पुलिस बल ने मौके पर स्थिति को संभाला। वहीं स्कूल प्रबंधन के कर्मचारी ने लाठी के दम पर छात्रों को धमकाया। वहीं चीनौर और बिजौली में दो नकलचियों को पकड़ा गया। जिले में २३४९९ परीक्षाक्र्षियों में से २२६५५ ने परीक्षा दी।

जल संकट : हरियाली बचाएगा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पानी, 50 हजार पौधों को मिलेगी जिंदगी

लग सकती थी चोट
बताया जाता है कि स्कूल के एक कर्मचारी द्वारा छात्रों को रोकने के लिए लाठी के दम पर धमकाया जा रहा था। उस दौरान उसने जमीन पर लाठी भी मारी। अगर गलती से लाठी किसी छात्र के सिर पर लग जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

बड़ी खबर: JU की लैब में 10 घंटे रिसर्च करेंगे शोधार्थी

इसलिए जाते हैं देरी से
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में कुछ छात्रों द्वारा समय के बाद प्रवेश लेने की परंपरा सी बन गई है। यह सभी छात्र पेपर मिलने का इंतजार करते हैं और परीक्षा में आने वाले ओटी कैसे भी लीक हो जाएं, इसको लेकर अधिकांश छात्र परीक्षा हॉल में देरी से पहुंचते हैं।

बड़ी खबर: शादियों पर फिर से लगने जा रहा है ब्रेक, जानिए क्यों और कब तक नहीं बजेगी शहनाई

"पांच मिनट लेट होने पर परिजन व स्टाफ में होती रही बहस, मौके पर पहुंची पुलिस इतनी कठोरता तो नहीं होनी चाहिए... केन्द्राध्यक्ष ने लगवा दिया था ताला"

एक्सीडेंट में घायल छात्राएं पहुंची परीक्षा देने
शनिवार की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों दूर- दराज से परीक्षा देने के लिए आए। पदमा विद्यालय में परीक्षा देने आ रहीं दो छात्राओं की स्कूटी फिसल गई और वह बुरी तरह से घायल हो गईं। उन्होंने दवा लेने के बाद चेहरे पर पट्टी कराकर परीक्षा देने के लिए परीक्षा सेंटर पर पहुंची। इन दोनों ही छात्राओं से हर कोई इस एक्सीडेंट के बारे में पूछता रहा।