24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड को चमकाने बनवा रहा था वीडियो, पैर फिसला तो मिला कंकाल

एक स्टूडेंट द्वारा गर्लफ्रेंड को डराने के लिए खुद की मौत का वीडियो बनवाना महंगा पड़ गया, वीडियो शूट के दौरान जो हुआ उसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी।  

2 min read
Google source verification
गर्लफ्रेंड को चमकाने बनवा रहा था वीडियो, पैर फिसला तो मिला कंकाल

गर्लफ्रेंड को चमकाने बनवा रहा था वीडियो, पैर फिसला तो मिला कंकाल

ग्वालियर. प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे, एक स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को चमकाने (डराने) के लिए खुद के सुसाइड का वीडियो शूट करवाया, लेकिन इसी दौरान स्टूडेंट का पैर फिसलने के कारण वह खाई में गिरा और उसकी मौत हो गई, हैरानी की बात यह है कि उसका शव भी अभी तक किसी को नहीं मिला था, करीब चार माह बाद जब ये मामला किसी तरह सामने आया तो मौके पर पहुंची पुलिस को उसका कंकाल मिला है। आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार माह पहले एक स्टूडेंट जिसकी उम्र महज 16-17 थी, अपने दोस्त को लेकर मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर से जिले से ग्वालियर किले पर आया, यहां उसने अपनी गर्लफ्रेंड को डराने के लिए एक वीडियो शूट करवाने लगा, वह किले से कूदने की एक्शन करने लगा, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह एक गहरी खाई में जा गिरा, ये देखकर उसके साथ आया दोस्त घबरा गया और उसने ये बात किसी को नहीं बताई, इस मामले में जब कुछ दिन स्टूडेंट घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने थाने में गुमशुदगी और अपहरण की आशंका करते हुए प्रकरण दर्ज कराया। काफी मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो पुलिस भी चुप बैठ गई।

चार दिन बाद घरवालों को बताई बात
12 वीें के स्टूडेंट संदीप कुशवाह की मौत हो जाने की जानकारी उसके दोस्त ने करीब तीन चार दिन बाद जाकर उसके परिजनों को दी, उसने बताया कि वह किले से नीचे गिर गया है, लेकिन उसने वीडियो वाली बात नहीं बताई, इस पर मृतक के घरवाले ग्वालियर भी गए, लेकिन पुलिस से मिलकर खोजबीन कर वापस लौट आए। इसके बाद ये मामला ठंडा पड़ गया, इसी बीच हालही जब मृतक के दोस्त सुनील से किसी तरह वीडियो सामने आया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ग्वालियर किले पर पहुंची और उसी स्थान से नीचे की और जाकर देखा तो वहां पर स्टूडेंट का कंकाल मिला।

चार माह में नहीं चला पता
इस मामले में हैरानी की बात यह है कि किले के नीचे खाई में करीब चार माह से किसी का शव पड़ा था, इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी और किसी भी प्रकार से वह सामने नहीं आया, अगर स्टूडेंट का दोस्त इस बारे में किसी को नहीं बताता तो निश्चित ही उसकी मौत का राज अभी तक नहीं खुलता।

हमेशा रहे अलर्ट

आजकल युवा मोबाइल और सोशल मीडिया के चक्कर में कई प्रकार से खतरनाक कदम उठा लेते हैं, वे कभी स्टंट करने लगते हैं, तो कभी वीडियो या सेल्फी के चक्कर में भी अपनी जान गवां बैठते हैं, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे अलर्ट रहें, जहां उन्हें थोड़ा भी खतरा लगता है, वहां मजाक में भी किसी प्रकार का वीडियो नहीं बनाएं, सेल्फी नहीं लें, आप सुरक्षित स्थानों पर ही वीडियो या फोटो सेल्फी लें, ताकि आप हमेशा सुरक्षित रहें।