26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : मेडिकल स्टूडेंट ने हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के लिए मांगी दुआ

मेडिकल स्टूडेंट ने हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के लिए मांगी दुआ

2 min read
Google source verification
students

मेडिकल स्टूडेंट ने हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के लिए मांगी दुआ

ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। सुबह से ही कई केंंद्रीय मंत्री उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। प्रदेश के ग्वालियर शहर से खास लगाव रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी थी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर :पिकनिक मनाने गए 12 लोग नदी में बहे,वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह

वह देश की तीन बार प्रधानमंत्री भी रहे है। वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए नेताओं को एम्स पहुंचने वालों को तांता लगा हुआ है। वहीं देशभर में लोग उनके स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक शहर ग्वालियर में भी उनकी सेहत के लिए दुआएं की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : Big breaking : सुल्तानगढ़ में पिकनिक मनाने गए 10 लोग बहे, 25 पानी में फंसे,See video

ग्वालियर में स्थिति आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अच्छी सेहत के लिए हवन कर भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की है।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2018 : इनकी पूरी फैमली थी सेना में,पत्नी ने रूंधे गले से सुनाई आपबीती

आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वह पिछले नौ हफ्ते से भर्ती है। उनकी तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज नहीं पहुंचे शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने,पब्लिक हुई नाराज फिर ये,देखे वीडियो

हर जगह दुआएं
शहर में जैसे ही लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी मिली। लोग मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे है। शहर के खेड़ापति मंदिर,मां काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर जाकर लोग पूर्व प्रधानमंत्री की दुआ की कामना कर रहे है।