
मेडिकल स्टूडेंट ने हवन कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के लिए मांगी दुआ
ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। सुबह से ही कई केंंद्रीय मंत्री उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। प्रदेश के ग्वालियर शहर से खास लगाव रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी थी।
वह देश की तीन बार प्रधानमंत्री भी रहे है। वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए नेताओं को एम्स पहुंचने वालों को तांता लगा हुआ है। वहीं देशभर में लोग उनके स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक शहर ग्वालियर में भी उनकी सेहत के लिए दुआएं की जा रही हैं।
ग्वालियर में स्थिति आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अच्छी सेहत के लिए हवन कर भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की है।
आपको बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वह पिछले नौ हफ्ते से भर्ती है। उनकी तबीयत बुधवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई है।
हर जगह दुआएं
शहर में जैसे ही लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी की तबीयत के बारे में जानकारी मिली। लोग मंदिर जाकर भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे है। शहर के खेड़ापति मंदिर,मां काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर जाकर लोग पूर्व प्रधानमंत्री की दुआ की कामना कर रहे है।
Published on:
16 Aug 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
