
Fashion
ग्वालियर. समर सीजन में वेकेशंस की वजह से पार्टीज् तो खूब होती हैं, लेकिन लड़कों के सामने सवाल यह होता है कि पार्टी में क्या पहनें। गर्मी में ऑप्शंस कम हो जाते हैं। अक्सर लोग इस मौसम में कोट पहनना पसंद नहीं करते हैं। बंद गले के कोट तो बिल्कुल नहीं। लड़कों के सामने प्रॉब्लम यह होती है कि यदि कोट या टक्सिडो नहीं पहनना है तो फिर क्या पहनेंï ? इस प्रॉब्लम का हल डिजाइनर्स ने निकाल लिया है। अब कोट के बजाय स्टाइलिश जैकेट्स डिजाइन किए जा रहे हैं।
कूल कलर्स एंड सूदिंग डिजाइंस
डिजाइनर ने बताया कि उन्होंने समर पार्टीज के लिए कुछ लाइट कलर के जैकेट्स डिजाइन किए हैं। प्योर कॉटन या लिनेन फैब्रिक में लाइट कलर्स के इन जैकेट्स में कॉलर के बजाय लंबा वी शेप गला और बटन है। बिना आस्तीनों के इन जैकेट्स पर फ्लॉकिंग प्रिंट्स हैं। इनमें ये प्रिंट हल्के से एंबोज्ड हैं और वेलवेट जैसा फील देते हैं। प्रिंट में हल्के और गहरे शेड्स का वैरिएशन है। सामने दो पॉकेट्स हैं। इन्हें किसी कूल कलर के शर्ट और डार्क कलर के ट्राउजर के साथ टीमअप किया जा सकता है।
लेजर कट जैकेट्स
डेनिम के ब्लू या ब्लैक कपड़े पर लेजर कट से डिजाइन बनाकर उसे लाइट कलर के कपड़े पर लगाकर स्टाइलिश जैकेट्स डिजाइन किए गए हैं। इन्हें डेनिम से लेकर लिनेन तक किसी भी तरह के फैब्रिक शर्ट- ट्राउजर पर पहना जा सकता है।
सिल्क जैकेट्स
प्योर सिल्क पर लाइट कलर के बैंकग्राउंड पर फ्लोरल प्रिंट्स के सिल्क जैकेट्स भी पार्टीज में पहने जा रह हैं। ये जैकेट्स हैं तो पुराने नेहरू जैकेट्स की तरह, लेकिन इनका फैब्रिक, कलर्स और प्रिंट्स इन्हें पार्टीज के लिए परफेक्ट बना देते हैं।
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता
गर्मियों में पेंट-शर्ट्स को भी अवॉइड करना हो तो फिर स्टाइलिश कुर्ते भी अच्छा ऑप्शन हैं। ये ट्रेडिशनल कुर्तों से अलग हैं। प्योर कॉटन व लिनेन के कुर्तों में फ्लोरल प्रिंट्स, ब्लॉक प्रिंट्स के कुर्तों पर डेनिम की कॉलर्स और बटन पट्टी हैं। इनके कट््स भी अलग हैं। ये राउंड शेप या एपल शेप हैं।
Published on:
18 Apr 2019 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
