
शहर में 20 स्थानों पर शुरू हुए समर कैंप, 10 हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग
ग्वालियर.
समर वेकेशन के साथ ही शहर के 20 से अधिक स्थानों पर सोमवार से समर कैंप की शुरुआत हुई। पहले दिन कैंप में आए बच्चों का इंट्रोडक्शन हुआ। इसके बाद उन्होंने सिंगिंग, ड्रॉइंग, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, अबेकस, रंगोली, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, स्वीमिंग, जूडो कराते, मार्शल आर्ट, म्यूजिक, जुम्बा, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, स्केटिंग सहित 30 से अधिक एक्टिविटी में भाग लेकर अपना कौशल दिखाया। पहले दिन बच्चों में थोड़ा झिझक रही। उल्लेखनीय है कि कुछ समर कैंप 5, 11 और 15 मई से शुरू होंगे। इसका कारण यह है कि अभी कुछ स्कूल्स की छुट्टियां अभी नहीं हुई हैं।
बच्चों और बड़ों ने सीखा डांस, कथक और जुम्बा
विक्रम एफडीई ग्रुप की ओर से श्रीराम पैलेस पर समर कैंप शुरू हुआ। जुम्बा ट्रेनर विक्रम तिवारी ने पार्टिसिपेंट्स को बॉलीवुड डांस, कथक और जुम्बा डांस का बेसिक सिखाया। इसमें कुछ ऐसे भी प्रतिभागी रहे, जिन्हें पहले से डांस आता था, केवल उन्होंने वेट लॉस या अपनी स्किल को निखारने के लिए जॉइन किया।
बच्चों ने चट्टान में चढकऱ दिखाया हौसला
रॉक फायर एडवेंचर क्लब की ओर से पहले दिन स्पोट्र्स एक्टिविटी कराई गईं। इनमें रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, बास्केटबॉल आदि शामिल रहीं। आने वाले समय में प्रतिभागियों को बैडमिंटन, चेस, कराते, राइफल शूटिंग, बॉक्सिंग, वॉलीबॉल, स्केटिंग कराई जाएगी। साथ ही ट्रेकिंग, हॉर्स राइडिंग, इंडस्ट्रियल विजिट हर संडे रहेगा।
बच्चों ने डांस, कराते और योग में रूचि दिखाई
एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर की शुुरुआत सोमवार को हुई। बच्चों को वेस्टर्न डांस, कराते, मेहंदी, ड्रॉइंग, योग, शतरंज, जुंबा, अबेकस आदि का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन बच्चों में जबरदस्त उत्साह रहा। यह एक्टिविटी सुबह 6 से 10 बजे तक कराई गईं।
बच्चों ने सीखा मार्शल आर्ट, बड़ों ने खेला फुटबॉल
गोल्डन यूथ एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से शहर के पांच स्थानों पर समर कैंप की शुरुआत हुई। पहले दिन क्रिकेट, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, मार्शल आर्ट, डांस, सिंगिंग एक्टिविटी कराई गईं। इसमें बच्चे एवं बड़ों ने भाग लिया। यह कैंप एक माह तक चलेगा।
समर कैंप 11 मई से
पेंटिंग आर्टिस्ट एवं मॉडल रिया शर्मा 11 मई से बिड़ला नगर स्थित स्कूल में समर कैंप लगाएंगी। इसमें वे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, वॉर्मअप, डांस, सिंगिंग, बॉटल क्रा$फ्ट आदि एक्टिविटी कराएंगी। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मंच देने के लिए वह प्रयास कर रही हैं।
Published on:
01 May 2023 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
