20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर स्पेशलिटी… मरीजों को मिलेगी सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की सुविधा

अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल जेएएच में अब मरीजों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कैंपस में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की सुविधा मिलने...

2 min read
Google source verification
gwalior super specialty hospital

सुपर स्पेशलिटी... मरीजों को मिलेगी सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की सुविधा

ग्वालियर. अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल जेएएच में अब मरीजों को जांच के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। कैंपस में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की सुविधा मिलने जा रही है। इस लैब के शुरू होने से मरीजों को हजार बिस्तर में जांच के लिए नहीं जाना होगा। अभी जेएएच में आने वाले सभी मरीजों की जांच अब हजार बिस्तर में ही हो रही है। इससे कैंपस में बने सुपर स्पेशलिटी के साथ न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और कमलाराजा में आने वाले मरीजों को जांच के लिए हजार बिस्तर तक परेशान होना पड़ता है। जिसमें कई बार तो मरीजों को काफी इंतजार करने के बाद ही जांच हो पाती है। इससे बचने के लिए अब इन सभी विभागों के मरीजों की जांच की सुविधा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही मिलेगी। इस महीने यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।


ओपीडी के समय आती है परेशानी
ओपीडी के समय काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जाते हैं। इसमें सुपर स्पेशलिटी में ही सौ से ज्यादा मरीज पहुंच जाते हैं। वहीं अब न्यूरोलॉली, कार्डियोलॉजी और कमलाराजा के मरीजों की संख्या बढऩे से मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी।

कोवीशील्ड वैक्सीन खत्म होने के कगार पर, 18 को लगे डोज
कोरोना के बचाव को लेकर लगाई जा रही कोवीशील्ड के डोज अब खत्म होने की कगार पर है। शनिवार को सिर्फ 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। कोवीशील्ड के अभी हाल ही में 17 हजार डोज आए थे। इनकी एक्सपायरी 9 फरवरी तक खत्म होनी थी। लेकिन वैक्सीन कम होने से काफी लोगों ने इसी के डोज लगवाएं। इससे पहले 30 जनवरी को कोवैक्सीन के डोज खत्म हो चुके है। लेकिन अब सोमवार को कुछ बचे हुए कोवीशील्ड के डोज ही लग सकेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कोवीशील्ड के डोज भी अब कुछ सेंटरों पर काफी म ही बचे है। ऐसे में सोमवार को कुछ ही स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

इनका कहना है
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इसी महीने से सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की सुविधा मरीजों को मिल जाएगी। इसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के अलावा न्यूरोलॉजी ,कार्डियोलॉजी और कमलाराजा के मरीजों की भी जांच होगी।
डॉ. जीएस गुप्ता, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी