
Health.. सुपर स्पेशलिटी में आठ दिन से तीन लिफ्ट खराब, मेंटनेस का ठेका तक नहीं हुआ
ग्वालियर . जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आठ दिन से लिफ्ट खराब होने से मरीज परेशान हो रहे है। यहां पर ओपीडी के साथ भर्ती मरीज और जांचे चार मंजिल तक पर होती है। लिफ्ट खराब होने से इन दिनों मरीज सीढिय़ों पर चढकऱ अपनी जांच कराने जा रहे है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ग्वालियर के अलावा दूसरे राज्यों से भी मरीज इलाज करान आते है। लेकिन लिफ्ट खराब होने से अब हर दिन मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे है।
चार में से तीन लिफ्ट बंद
पिछले आठ दिनों से चार में से तीन लिफ्ट खराब पड़ी हुई है। एक लिफ्ट से इन दिनों हॉस्पिटल का सामान के साथ गंभीर मरीजों को लाया जा रहा है। यहां हर फ्लोर पर मरीजों का आना जाना होता है। लेकिन अब लिफ्ट खराब होने से मरीज दिन और रात को परेशान हो रहा है।
ठेका खत्म हो चुका है
लिफ्ट का रख रखाव पीडब्न्यूडी द्वारा कराया जाता है। लेकिन इन दिनों इसका ठेका खत्म हो चुका है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों के साथ पीडल्ब्यूडी को अवगत कराया है। जल्द ही दोबारा टेंडर होंगे या कुछ समयके लिए ठेका बढ़ाया जाएगा।
डॉ. गिरजा शंकर गुप्ता, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी
Published on:
19 Feb 2024 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
