वीरपुर तहसील के ग्राम लीलदा निवासी महिला नीतू पत्नी रघुवीर जाटव उम्र 25 साल ने रविवार सुबह दावा किया कि सुबह 8 बजे के आसपास वो कमरे में थी, तभी उसे एक सांप दिखा, जिसे मारने के लिए उसने जैसे ही डंडा उठाया, वो बेहोश होकर गिर पड़ी और जब होश आया तो उसकी चोटी नीचे कटी पड़ी मिली। इसके बाद परिजन व ग्रामीण भयभीत हो गए। इसके बाद सूचना पर वीरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं परिजनों ने स्थानीय जाणतेर से भाव आदि भी कराया। लेकिन महिला की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। वीरपुर थाना पुलिस के एएसआई सुरेंद्र धाकड़ ने बताया कि महिला की चोटी आज की कटी ही नहीं लग रही है। यही नहीं जो चोटी कटे होने की बात कही जा रही है, वो बाल पूरी तरह शैंपू से धुले हुए नजर आ रहे हैं।