20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 ट्रक लेकर आर्मी केंट में घुसा अजनबी, आर्मी ने पकड़ा तो खोला ये राज

2 ट्रक लेकर आर्मी केंट में घुसा अजनबी, आर्मी ने पकड़ा तो खोला ये राज

3 min read
Google source verification
suspect enter in army area in gwalior

2 ट्रक लेकर आर्मी केंट में घुसा अजनबी, आर्मी ने पकड़ा तो खोला ये राज

ग्वालियर। सैन्य इलाके में शनिवार-रविवार आधी रात को घुसपैठ करने की कोशिश पकड़ी गई है। सेना की वर्दी में संदिग्ध आर्मीकैंट में छह नंबर चौराहे के रास्ते घुसने की कोशिश में था। उसे सेना की 50 लाइट एडी रेजीमेंट ने पकड़ा है। करीब 24 घंटे से ज्यादा के इंट्रोगेशन में उसने खुलासा किया है उसे पुणे महाराष्ट्र से सेना के अफसर ने यहां सामान लाने के लिए भेजा था।

इसलिए उसे एक ट्रोला और ट्रक भी बुक किए हैं जिन्हें साथ लाया है। लेकिन क्या सामान ले जाना इसका खुलासा उसने नहीं किया है। तमाम कोशिश के बाद संदेही ने तमाम सवालों का जवाब नहीं दिया तो सेना के अधिकारी उसे आशंका के साथ मुरार पुलिस के हवाले कर गए हैं कि ग्वालियर एयरबेस और सैन्या इलाका देश के दुश्मनों के टारगेट पर है। यहां इससे पहले भी दुश्मनों के जासूस और एजेंट पकड़े जा चुके हैं। शिकंजे में आया संदेही कई बातों को छिपा रहा है इसलिए उसकी भूमिका संदिग्ध है।

पुलिस ने बताया रात करीब डेढ़ बजे सेन्य इलाके में सचिन (23) पुत्र राजू सतीश गवाने मुरार छह नंबर चौराहे के रास्ते आर्मीकैंट में घुसने की कोशिश में था। उसे यहां सेना की क्यूआरटी ने रोका। सचिन के साथ एमपी 07 एचडी 3017 और आरजे 01 जीबी 0602 नंबर के ट्रोला और ट्रक थे। सचिन ने जवानों से कहा उसे सामान लेने अंदर जाना है। लेकिन यह नहीं बताया कि कहां और क्यों जाना है। शक होने पर जवानों ने उसे पकड़ लिया। सेना की इंट्रोगेशन में सचिन ने खुलासा किया कि वह आठवीं पास और एनसीसी पुणे में पदस्थ है। उसे पूणे से सेना के अधिकारी अमित बहादुर सिंह थापा ने यहां से जनरेटर ले जाने के लिए भेजा है। इसलिए पूना मनमाड तक पैसेंजर ट्रेन से आया वहां से पंजाब मेल से ग्वालियर पहुंचा है।

गुमराह कर रहा है सचिन
उसने बताया यहां आकर यातायात नगर में रामसिंह के गुड केरियर से उसने दो ट्रक बुक किए हैं। उन्हें लेकर यहां आया था लेकिन सेना अधिकारी ग्वालियर से पूना सामान ले जाने की जानकारी से इनकार कर रहे हैं। सचिन ने पुणे में पदस्थ आर्मी अधिकारी अमित थापा का नंबर भी पूछताछ में बताया लेकिन सुबह से रात तक कॉल करने पर उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ रहा है। आधी रात से सचिन को इंट्रोगेट करने के बावजूद सेना सचिन से ग्वालियर आर्मी इलाके में आने की ठोस वजह नहीं उगलवा सकी तो रविवार रात को दो वाहन के चालकों सहित उसे मुरार थाने भेजा। सेन्य सूत्रों के मुताबिक आंशका है कि सचिन गुमराह कर रहा है। उसका इरादा कुछ और है। उसका खुलासा नहीं किया है।

पुलिस की लापरवाही
सेना सूत्रों का कहना है कि एयरबेस और सेन्य इलाके में इससे पहले घुसपैठिए और देश के दुश्मनों के एजेंट कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हंै। सचिन का सच क्या पता लगाने के लिए उसे पुलिस के हवाले किया है। लेकिन मुरार पुलिस के रवैये से लगता है कि मामले को लेकर गंभीर नहीं है। मामला सामने आने के बाद पुलिस उससे पल्ला झाडऩे की कोशिश में रही।

पकड़े गए वाहन छोड़े
सचिन जिन वाहनों को साथ लेकर सेन्य इलाके में पहुंचा था सचिन के साथ सेना के जवान उन्हें भी पुलिस के हवाले कर गए थे। लेकिन दोनों वाहनों को पुलिस ने उनके मालिक के हवाले कर दिया।

हिरासत में लिया है, पूछताछ कर रहे हैँ
सेना ने संदेही को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। वह यहां सेना इलाके में सामान ले आना बता रहा है। उसे यहां से क्या ले जाना था वह नहीं बता सका है। इसलिए जिसने उसे भेजा था उससे पता लगाया जाएगा। सचिन को हिरासत में लिया है।
सुधेश तिवारी मुरार टीआइ