
तानसेन टीम को 8 रन से हराकर तनु स्पोट्र्स बना चैंपियन
ग्वालियर. ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में खेले गए टी-20 ओपन क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तानसेन ए टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 8 रन से हराकर तनु स्पोट्र्स चैंपियन बनी। विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल और जीडीसीए अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने ट्राफी प्रदान की।
कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर तनु स्पोट्र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में यश शर्मा ने 59 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पार्थ गोस्वामी ने 29, सूरज सेंगर ने 28 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। तानसेन ए टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रांजल पुरी ने 2 और अमन ने 1 विकेट लिया।
जवाब में उतरी तानसेन टीम सीमित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और 8 रन से यह मुकाबला हार गई। तानसेन की ओर से पार्थ ने 48, अमन सोलंकी ने 35, सारांश ने 25 और पवन ने 36 रन की उल्लेखनीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीता नहीं सके। तनु स्पोट्र्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षवर्धन ने 3, अशु ने 2, तेजराज व दिव्यांशु ने 1-1 विकेट लिया।
तानसेन क्रिकेट एकेडमी मेन ऑफ़ द टूर्नामेंट मुकुल राघव, बेस्ट बैट्समैन पार्थ चौधरी, बेस्ट बॉलर अंकित शर्मा मैन ऑफ़ द मैच यश शर्मा को घोषित किया। इस अवसर पर सचिव संजय आहूजा, पूर्व सचिव रवि पाटनकर, सह सचिव अजय तायल, बीके शर्मा, दिनेश निचरेले, नितिन कपिल आदि उपस्थित थे।
Published on:
16 Oct 2023 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
