
tansen samaroh gwalior 2016



सभा में निरंतर प्रस्तुति के क्रम में पंडित भास्कर बुवा घराने के प्रतिष्ठित वायलिन वादक अतुल उपाध्याय और प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के वरिष्ठ शिष्य एवं प्रतिभावान बांसुरी वादक संतोष संत की जुगलबंदी काफी सराही गई। शुरूआत राग जोग से की। इनके साथ पखावज पर देश के सुप्रतिष्ठित पखावज वादक अखिलेश गुंदेचा और तबले पर हितेन्द्र दीक्षित ने संगत की।
Published on:
18 Dec 2016 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
