9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : 28वीं बार चुनाव लड़ेगा चाय बेचने वाला ये शख्स, बोला- ‘ऐसा कोई चुनाव नहीं जो मैंने लड़ा नहीं’

ग्वालियर से 28वीं बार चुनावी मैदान में उतरेंगे आनंद सिंह कुशवाह।

2 min read
Google source verification
MP Election 2023

MP Election 2023 : 28वीं बार चुनाव लड़ेगा चाय बेचने वाला ये शख्स, बोला- 'ऐसा कोई चुनाव नहीं जो मैंने लड़ा नहीं'

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव के अलग अलग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव लड़ना किसी के लिए जुनून भी हो सकता है ये बात आपने अबतक शायद सुनी न हो लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक चाय वाला शख्स ऐसा ही है, दो भले ही चुनाव में कभी जीत न सका हो, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने का एक जुनून सवार है। आपको बता दें कि शहर में शहर में रहने वाले आनंद सिंह कुशवाह पिछले कई दशकों से चुनाव लड़ते आ रहे हैं। आनंद अबतक सांसद, विधायक से लेकर पार्षद तक के चुनाव में खड़े हो चुके हैं, लेकिन आज तक कोई चुनाव नहीं जीते, फिर भी चुनाव लड़ने का उनका ये जुनून कम नहीं हुआ है।

ग्वालियर के समाधियां मोहल्ले में चाय की छोटी सी दुकान लगाने वाले आनंद सिंह कुशवाह का कहना है कि वो बीते कई दशकों से चुनावी मैदान में उतरते आ रहे हैं। उनका मानना है कि जब एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो वो क्यों सांसद, विधायक या पार्षद नहीं बन सकते। साल 1994 से चुनाव लड़ रहे आनंद इससे पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सांसद, विधायक, महापौर और पार्षद की उम्मीदवारी करते हुए 27 बार चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार वो 28वीं बार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : महाकाल की नगरी आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बड़े रोड शो की तैयारी


हर बात बढ़ जाती है जीत की आस

बुधवार को आनंद सिंह कुशवाह 28वीं बार चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन फाइल करने पहुंचे। उनक कहना है कि एक बार पार्षद के चुनाव में उनके समाज के नेता और मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के बीच तकरार हो गई थी। तब नारायण सिंह कुशवाह और आनंद ने एक ही वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था। आनंद का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर नारायण ने उनसे ऐसा कुछ कह दिया था जिसके बाद से उन्होंने देश में होने वाले सभी चुनाव लड़ने की ठान ली। उनका कहना है कि जबतक सांस है तबतक होने वाले सभी चुनावों में वो भाग लेते रहेंगे। उन्हें भरोसा है कि जब उनका समय आएगा, तब वो भी किसी न किसी पद पर रहकर जनता की सेवा करेंगे। आनंद अपना प्रचार भी अनोखे ढंग से साइकिल पर सवार होकर खुद ही करते हैं।

यह भी पढ़ें- mp election 2023 टिकट कटने से खफा भाजपा नेताओं को मनाने हेलीकॉप्टर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री, किया बड़ा वादा