आजम ने आमिर को इंक्रेडिबल इंडिया कैंपने के ब्रांड एंबेसडर से हटाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों में काम करने वाले एक्टरों को तरह-तरह के रोल करने पड़ते हैं। कभी उन्हें बादशाह बनना पड़ता है तो कभी लुटेरा। एक्टरों का जो पेशा है, उन्हें वही काम करने दें। जो राजनेता एक्टर्स के चक्कर में पड़ रहे हैं, वे भी गलत कर रहे हैं।