26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विश्वविद्यालय के दस विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए मलेशिया जांएगे

कुलपति ने विद्यार्थियों को दी विदाई

less than 1 minute read
Google source verification
कृषि विश्वविद्यालय के दस विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए मलेशिया जांएगे

कृषि विश्वविद्यालय के दस विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए मलेशिया जांएगे

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के 10 छात्र- छात्राएं मलेश्यिा यूनिवर्टी उन्नत आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करने जाएंगे। इन छात्रों को(नाहेप) नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजूकेशन प्रोजेक्ट के तहत भेजा जा रह है। गुरुवार को यूनिवर्टी में विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. दीपक हरि रानडे एवं निदेशक विस्तार सेवाऐं तथा परियोजना समन्वयक डॉ. वाईपी सिंह की उपस्थिति में विदाई दी गई। इस अवसर पर कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण की सफलता एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के साथ- साथ आप सभी समय प्रबंधन, अनुशासन भी सीखें। यह अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण 30 दिन का होगा। इसमें इतिश्री राठौड़, खेरूनिशा, विधि पूर्विया, महरोज, अक्षत पाटीदार, सलोनी शर्मा, रोहन, अरविंद सेवावरिया, संतोष मालवीय, सानिया राठौड़ है। ये सभी विद्यार्थी उक्त दोनों संस्थानों में प्रचलित उन्नत आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य में कृषि की नई तकनीकों एवं प्रदेश की कृषि के विकास में अत्यन्त सहायक सिद्ध होंगे। इससे पहले भी यहां से छात्र फिलीपीन्स इजराइल , कनाडा और आस्ट्रेलिया जा चुके है।