14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

tennis competition आदित्य ने किया उल्टफेर सातवीं वरीयता प्राप्त साहिल को हराया

प्रथम राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता

2 min read
Google source verification
tennis competition

tennis competition आदित्य ने किया उल्टफेर सातवीं वरीयता प्राप्त साहिल को हराया

प्रथम राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के पहले दौर में आदित्य साब ने उल्टफेर करते हुए सातवीं वरीयता प्राप्त साहिल जाटव को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से पराजित कर दिया।
सिटी सेंटर स्थित टेनिस कोर्ट पर सोमवार को पुरूष वर्ग में पहले दौर के मुकाबले खेले गए। इच्छित गढपाले ने धीरज बिलवाल को 8-0 से, उत्कर्ष तिवारी ने विराट सिंह को 8-1 से, रूद्र बाथम ने नवीन सुब्रमण्यम को 8-0 से, अभिनव मिश्रा ने अंश जैन को 8-0 से, कुबेर गर्ग ने वीरभद्र सिंह को 8-1 से, जयंत बंसल ने अनिकेत विश्वकर्मा को 8-0 से, जयदेव शर्मा ने योजित दुबे को 8-2 से, अभिनीत बंसल ने रोहित ओझा को 8-3 से, गौरव त्रिपाठी ने रोहित वंशकार को 8-0 से, रिजित पटेल ने शिवांश सिंगल को 8-2 से, तनिक गुप्ता ने श्रेयश शर्मा को 8-3 से, वेदांत शर्मा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में विराट चौधरी को 8-7 से, प्रत्यक्ष सोनी ने रितिक गुप्ता को 8-1 से, निशांत धाकड़ ने सत्यम दांगी को 8-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
बालक-18 वर्ष में अमान खान ने विराट सिंह को 7-3 से, लक्ष्य त्रिपाठी ने पार्थ शर्मा को 7-5 से, निशांत धाकड़ ने अंश जैन को 7-5 से, वेदांत शर्मा ने योजित दुबे को 7-1 से, आराध्या मिश्रा ने अनग अग्रवाल को 7-5 से, अभिनीत बंसल ने सूर्यांश यादव को 7-0 से, जयदेव शर्मा ने अरनव दीक्षित को 7-0 से, अरनव सक्सेना ने इक्षांश गढ़पाले को 7-2 से, जयंत बंसल ने स्पर्श धीमान को 7-2 से, श्रेयश शर्मा ने विराट ठाकुर को 7-3 से, शिवांश सिंघल ने स्पर्श शर्मा को 7-0 से, आकृत पवैया ने ज्योतिष को भट्टाचार्य को 7-2 से, मनशविन अग्रवाल ने सोहम पाटीदार को 7-4 से, रोहित वंशकार ने शिवम किन्गर को 7-2 से, रूद्र बाथम में सत्यम दांगी को 7-0 से, विशाल चौधरी ने अनुज पचौरी को 7-0 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
बालक-14 वर्ष में इक्षांश गढ़पाले ने नितेश सूद को 7-5 से, अगस्त बंसल ने सूर्यांश यादव को 7-1 से, अनग अग्रवाल ने काव्य पार्की को 7-0 से, पार्थ शर्मा ने ओमकारा सिंह को 7-1 से सहस्त्र अर्जुन सिंह ने दर्शन सिंह को 7-1 से, स्पर्श धीमान ने शौर्य वीर को 7-1 से, शौर्य अग्रवाल ने रुद्राक्ष त्रिवेदी के 7-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाए।
सोमवार को सुबह: 8:30 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अशोक थोरात और रुचिता वासे ने किया। अध्यक्षता आईटीएम यूनिवर्सिटी रजिस्टार ओमवीर सिंह ने किया। अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे को उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉक्टर अजय उपाध्याय, अजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।