26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरनेम की नंबर प्लेट लगाकर दौड़ा रहा था कार, पुलिस ने रोका तो झट से बदल दी

चालान काटने के बाद ही छोड़ा  

less than 1 minute read
Google source verification
number plate

सरनेम की नंबर प्लेट लगाकर दौड़ा रहा था कार, पुलिस ने रोका तो झट से बदल दी

ग्वालियर. लग्जरी कार के पीछे नंबर प्लेट पर सरनेम लिख सडक़ पर दौड़ा रहे वाहन चालक को पुलिस ने ओवरटेक कर रोक लिया। पुलिस कुछ कार्रवाई करती उससे पहले ही चालक ने चंद सेकंड में प्लेट को उतारकर नंबर वाली प्लेट लगा दी। यह देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस उसका लाइसेंस जब्त कर थाने ले आई। उसकी कई सिफारिशें आईं लेकिन 500 रुपए का चालान काटने पर ही पुलिस ने लाइसेंस वापस किया।
ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया ने बताया कि वह एसपी ऑफिस से सिटी सेंटर की तरफ आ रहे थे, तभी उन्हें आगे जाती हुई काले रंग की कार दिखी। उस पर नंबर प्लेट की जगह सरनेम लिखा था। उन्होंने ओवरटेक कर उस कार को रोक लिया। पुलिस को देखकर कार ड्राइव कर रहे युवक ने तुरंत पीछे जाकर उस प्लेट को उतारा और पलटकर नंबर वाली प्लेट लगा दी। कार हेलीपेड कॉलोनी निवासी रिषभ चौहान चला रहा था।

दुकानदारों को हिदायत
अधिकांश नंबर प्लेट इंदरगंज थाना क्षेत्र में बनती हैं। डीएसपी ने इंदरगंज टीआई को पूरा मामला बताया। इसके बाद टीआई ने नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों को बुलाया। उनसे कहा फिक्स नबर प्लेट ही लगाएं। अगर इस तरह की कोई गाड़ी पकड़ी जाती है और पता चला कि इस दुकान से प्लेट बनवाई थी। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके बाद संजय कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान पर जाकर हिदायत दी गई।