17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : ग्वालियर की इन विधान सभा सीटों पर जातिगत समीकरण बिगाड़ेंगे खेल

भाजपा व कांग्रेस के जातिगत गणित में सेंधमारी, ग्वालियर ग्रामीण में चार कुशवाह तो चार गुर्जर उम्मीदवार, ग्वालियर व दक्षिण में भी ऐसी ही स्थिति

2 min read
Google source verification
mp_assembly_election_congress_leader_virendra_raghuvanshi_news.jpg

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। दो नवंबर को दोपहर तीन बजे तक नामांकन की वापसी होगी, लेकिन जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार के क्षेत्रीय दल व निर्दलीय जातिगत समीकरणों में सेंध लगा रहे हैं। यदि मैदान में रहते हैं तो उम्मीदवारों का हार जीत का गणित बिगड़ सकता है, क्योंकि तीनों विधानसभा क्षेत्र में काफी करीबी मामला रहता है।

कम मतों से जीत
ग्वालियर ग्रामीण व ग्वालियर विधानसभा से भाजपा सरकार के मंत्री मैदान में है। ग्वालियर ग्रामीण में 2018 में 1500 वोट से हार जीत हुई थी, लेकिन इस बार भाजपा ने उद्यानिकी मंत्री भारत ङ्क्षसह कुशवाह को मैदान में उतारा है। कुशवाह समाज से तीन उम्मीदवार और मैदान में आ गए हैं। कांग्रेस ने साहब ङ्क्षसह गुर्जर को टिकट दिया है। गुर्जर समाज से भी तीन उम्मीदवार और मैदान में है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में बीएसपी व आप ने बघेल समाज से उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। यहां पर बघेल समाज निर्णायक होता है।

कहां कैसी स्थिति

ग्वालियर दक्षिण- ग्वालियर दक्षिण में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक व भाजपा से पूर्व मंत्री नारायण ङ्क्षसह कुशवाह मैदान में है। ब्राह्मण समाज से प्रवीण पाठक मैदान में है, लेकिन कुशवाह समाज के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इस विधानसभा में हार जीत का अंतर 148 वोट का रहा है। निर्दलीय पांच से एक हजार वोट ले रहे हैं।
ग्वालियर विधानसभा- ग्वालियर विधानसभा में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न ङ्क्षसह तोमर भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बीएसपी ने नितिन सिंह तोमर (मोंटी) को टिकट दिया है। कांग्रेस ने सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है, लेकिन ब्राह्मण समाज से छह उम्मीदवार इस विधानसभा में मैदान में हैं।
- ग्वालियर पूर्व, भितरवार में ऐसी स्थिति नहीं बनी है। यहां पर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों के जातीय समीकरण में निर्दलीय सेंध नहीं लगा पा रहे हैं।

बैलेट यूनिट में ऐसे दिया जाएगा स्थान
- ईवीएम में शुरुआत के बटन राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। अल्फा वेट के आधार पर स्थान जारी किया जाएगा।
- राज्य के मान्यता प्राप्त दलों को जगह मिलेगी। इन्हें भी अल्फा वेट से स्थान मिलेगा।
- निर्दलियों को अंत में स्थान दिया जाएगा।
- 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार को चिह्न वितरित कर दिए जाएंगे।

छह विधानसभा में जमा नामांकन व उम्मीदवारों की स्थिति
- विधानसभा उम्मीदवार
- ग्वालियर ग्रामीण 19
- ग्वालियर पूर्व 16
- ग्वालियर 19
- ग्वालियर दक्षिण 10
- डबरा 12
- भितरवार 14

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: किसी पर धोखाधड़ी को कोई छेड़छाड़ का आरोपी, चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले 19 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस