
कमेटी ने भाजपा की आपत्तियों को खारिज किया, चुनाव सामग्री के रेट यथावत रखे
ग्वालियर. जिला निर्वाचन ने चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री के रेट घोषित किए थे। 127 में से 122 प्रकार की सामग्री पर भाजपा ने आपत्ति की थी, जिससे जांच के लिए कमेटी के पास भेज दिया। कमेटी ने यह कहते हुए भाजपा की आपत्ति को खारिज किया है कि फिर से बाजार में रेट तलाशे गए और उनके द्वारा तय किए रेट सही निकले। इसमें कोई अंतर नहीं था। कमेटी ने इस रिपोर्ट को निर्वाचन कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है। अब बदलाव की संभावना नहीं है। पहले जो रेट जारी किए गए थे, उन्हें ही लागू किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग होने वाली 127 प्रकार की सामग्री के बाजार मूल्य लिए गए। बाजार मूल्य लेने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने रेट घोषित किए थे। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर इन रेटों पर आपत्ति मांगी थी। भाजपा की ओर से आपत्ति की गई थी।
भाजपा की इस तरह की आपत्ति थी
आइटम कमेटी भाजपा
वीआइपी खाना 100 रुपए पैकेट 50 रुपए पैकेट
चाय 10 रुपए 2 रुपए
समौसा 10 रुपए 5 रुपए
पानी की बोतल 20 रुपए 8 रुपए
आर्केस्ट्रा 10000 6000
( भाजपा की 122 सामग्री पर आपत्ति थी, सभी के रेट आधे करने की मांग की थी।)
Published on:
05 Oct 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
