25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली और सहालग को लेकर फर्नीचर बाजार में दिखने लगी रौनक

बुकिंग के आधार पर तैयार किए जा रहे फर्नीचर

2 min read
Google source verification
furniture_1.jpg

ग्वालियर. कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर में पूरी तरह से प्रभावित रहे फर्नीचर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। शादी ब्याह और त्योहार नजदीक होने के चलते बाजारों में फर्नीचर खरीदने के लिए भीड़ देखने को मिल रही है। शहर के सभी शोरूम में लग्जरी फर्नीचर की एक से बढ़कर एक रेंज मौजूद है।

फर्नीचर व्यापारी भी ग्राहकों को लुभाने के लिए सामानों की खरीद पर आकर्षक ऑफर, डिस्काउंट और गिफ्ट दे रहे हैं। इसके आलावा सहालग और त्योहारी सीजन साथ होने की वजह से फर्नीचर बाजार में कॉम्बो ऑफर की भी धूम है, जिन पर व्यापारी 25 से 30 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं। इनमें शादियों में दिए जाने वाले सारे सामान उपलब्ध हैं। डबल बेड, सोफा सेट, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, टेबल और स्टूल के साथ गद्दा, बेडशीट और तकिये का कॉम्बीनेशन है। शोरूम संचालकों की मानें तो दीपावली पर यह खास ऑफर एक लाख रुपए से डेढ़ लाख रुपए के बीच मिल रहा है।

ऑफिस फर्नीचर की बढ़ी मांग

दीपावली के शुभ अवसर पर कुछ लोग कारोबार की भी शुरुआत करते हैं, जिसके लिए उन्हें फर्नीचर की भी जरूरत पड़ती है। स्टेटस के ऑनर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अपने ऑफिस स्पेस के हिसाब से लोग फर्नीचर खरीद रहे हैं। इनमें ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर, विजिटर चेयर की खूब खरीदारी हो रही है। दो साल से कोविड की वजह से बाजार की चमक गायब हो गई थी। अब दीपावली की वजह से बाजार में रौनक फिर से लौट आई।

यह भी पढ़ें- चाइनीज झालरें मार्केट से गायब, अब मनेगी पूरी तरह स्वदेशी दिवाली

मॉडुलर किचन की भी डेली आ रही बुकिंग

दीपावली पर लोग किचन को मॉडर्न लुक देने की तैयारी भी कर रहे हैं। किचन को मॉड्यूलर किचन में बदलने के लिए लोग प्रतिदिन बुकिंग करा रहे हैं। डेढ़ लाख से ढाई लाख के आर्डर बुक हो रहे हैं।

गणेश उत्सव से हो रही एडवांस बुकिंग

दीवाली के मौके पर घर सजाने और कमरों की शोभा बढ़ाने की बात होती है तो उनमें फर्नीचर को सबसे अहम माना जाता है। विशाल फर्नीचर्स के ऑनर दीपक बत्रा ने बताया कि गणेश महोत्सव से ही लोगों ने एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी थी। लोगों की खरीदारी करने का तरीका बदल रहा है। अब कस्टमर दिमाग में पहले ही सोच कर आते हैं कि उसे कैसा सोफा चाहिए। अब वे अपने घर के इंटीरियर और रूम साइज के अकॉर्डिंग सोफा बनवाते हैं। इनमें कई तरह के फुल कवर्ड फैंसी सोफे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। कमरों को अलग लुक देने वाले यह सोफे 25 हजार से 80 हजार तक की रेंज में उपलब्ध हैं। इसके अलावा अलमीरा, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, चेयर की भी खरीदारी हो रही है। चूंकि शादियों का सीजन शुरू हो रहा है इसलिए कारोबारी ऑफर्स और डिस्काउंट के अलावा फ्री डिलीवरी, ऑनलाइन भुगतान और ईएमआइ की सुविधा भी दे रहे हैं।

फर्नीचर के रेट

अलमीरा- 10000 से 40000

डाइनिंग टेबल- 20 हजार से 1 लाख

सोफा- 25 हजार से 80 हजार

सेंटर टेबल- 5 हजार से 30 हजार

ड्रेसिंग टेबल- 6 हजार से 25 हजार

मॉड्यूलर किचन सेट- 1.5 लाख से 2.5 लाख

ऑफिस टेबल- 3 हजार से 30 हजार