
ग्वालियर. डांस करती लड़की को पलक झपकते ही गोरिल्ला बना देना, लड़की को बॉक्स में रखकर उस पर आरी चला देना, मुंह में ब्लेड चबाकर दर्जनों ब्लेड निकालना, जैसे खतरनाक और रोमांचकारी करतब जादूगर सिकंदर ने दिखाए तो हर कोई अचंभित हो गया। पत्रिका द्वारा वेंडर्स और उनके परिवार के लिए भगवत सहाय सभागार में रखे गए स्पेशल शो में जब जादूगर सिकंदर ने स्टेज पर एक लड़की को दो हिस्सों में काट दिया तो लोगों के मुंह खुले रह गए। जैसे ही जादूगर ने उस लड़की को दोबारा जोड़ा तो खचाखच भा ऑडिटोरियम वेंडर्स की तालियों से गूंज उठा।
जादूगर सिकंदर द्वारा दिखाए जाने वाले सभी रोमांचक करतब तनाव व हकीकत की दुनिया से परे आनंद के संसार में ले जाते हैं। वह कल्पना का ऐसा जाल बुनते हैं, जिससे सारे तनाव दूर हो जाते हैं और दर्शक कल्पना के एक नए लोक में विचरण करने लगते हैं। जादू के अनोखे तिलस्मी संसार में ले जाने वाले जादूगर सिकंदर के अनुसार वे जो जादू दिखाते हैं, उसमें परलौकिक कुछ भी नहीं होता। उनके द्वारा स्टेज पर दिखाए जाने वाले सभी कार्यक्रम विज्ञान और कला के अनूठे मेल का परिणाम हैं। सिकंदर के अनुसार जादू वास्तविकता में दृष्टि भ्रम, विज्ञान के नियमों, कला और कुछ हद तक सम्मोहन का मिला-जुला स्वरूप है। जादू में दर्शकों का दृष्टि भ्रम उनकी जादू कलाओं में सबसे महत्वपूर्ण कारक होता है।
शहर में शो 25 तक, अगला पड़ाव कोटा में
ग्वालियर में डेढ़ महीने तक धूम मचाने के बाद जादूगर सिकंदर अब राजस्थान कूच करेगा। मीडिया प्रभारी मदन भारती ने बताया कि शहर में 25 दिसंबर तक जादू के शो का आनंद उठा सकते हैं। अगला पड़ाव 30 दिसंबर से कोटा में होगा।
पत्रिका के वेंडर्स व एजेंट्स ने परिवार के साथ देखा मैजिक शो।
अनीश कांत ने कहा, हमारे द्वारा मौसम को न देखते हुए समाचार पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाता है। हमारी इसी मेहनत एवं मान-सम्मान को परिवार को दिखाने के लिए पहली बार किसी अखबार ने हमें बुलाया है।
शैलेंद्र सोलंकी ने कहा, मैं अपने दो बच्चों के साथ जादूगर कार्यक्रम पत्रिका के माध्यम से देखने आया। मुझे काफी अच्छा लगा। मैं तहे दिल से पत्रिका का आभार व्यक्त करता हूं।
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रिका की ओर से हमारे परिवार के लिए मैजिक शो रखा गया है, जो सराहनीय है। इस पहल के लिए मैं पत्रिका को अपने परिवार सहित धन्यवाद देता हूं।
बलदाऊ सिंह तोमर ने कहा कि अभी तक किसी भी अखबार के द्वारा हमारे परिवार के लिए इस तरह का आयोजन नहीं किया गया हैं। पत्रिका ने हमें परिवार सहित आमंत्रित कर हमारा मान बढ़ाया है।
महेंद्र कुशवाहा ने कहा, 12 वर्षों से मैं पत्रिका परिवार से जुड़ा हूं। पत्रिका परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया। पत्रिका समूह ऐसे ही कार्यक्रम करते रहे, जिससे हमारा मनोबल बढ़ता रहेगा।
Published on:
23 Dec 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
