26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा समय पर दवा मिल रही है या नहीं, साफ सफाई कैसी है

-जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से की मंत्री ने बात

less than 1 minute read
Google source verification
स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा समय पर दवा मिल रही है या नहीं, साफ सफाई कैसी है

स्वास्थ्य मंत्री ने पूछा समय पर दवा मिल रही है या नहीं, साफ सफाई कैसी है

श्योपुर। क्या नाम है आपका, स्वास्थ्य कैसा है, अच्छा दवाएं समय पर मिल रही हैं या नहीं। ये बताइये डॉक्टर देखने के लिए राउंड पर आते हैं या नहीं और अस्पताल में साफ-सफाई कैसी रहती है। यह सब सवाल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने वीडियो कॉल के जरिये जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसूता सीमा पत्नी दिनेश से किए। अंचल के रिंगनी गांव निवासी महिला ने बताया कि वे प्रसव के लिए भर्ती हुई थीं। अब उनका बच्चा और वे दोनों स्वस्थ हैं। डॉक्टर भी आते हैं। खाना जो आता है वह मिल जाता है। साफ-सफाई हमारे वार्ड में तो ठीक है, दूसरे वार्डों का पता नहीं। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को अस्पताल की समस्याओं को जानने के लिए अंचल के अस्पताल प्रभारियों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए मरीजों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाद किया था। उन्होंने सबसे पहले सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार के मोबाइल पर कॉल करके जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। इसके बाद मैटरनिटी वार्ड में भर्ती प्रसूता से सिविल सर्जन के मोबाइल के माध्यम से ही बात की।


इनसे भी पूछी स्थिति
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कराहल के बीएमओ डॉ. सुरेश सोनी को मंत्री ने वीडियो कॉल करके व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री ने मैटरनिटी वार्ड में भर्ती कपूरी बाई पत्नी राजू आदिवासी से बात करके व्यवस्थाओं के बारे में पूछा।


सामान्य वार्डों में नहीं हुई बात
जिला अस्पताल सहित अंचल के जिन अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्री ने बात की। उन सभी में मैटरनिटी वार्ड में भर्ती महिलाओं से ही अस्पताल प्रबंधन ने बात कराई। सामान्य रोगोंं के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के जनरल वार्ड में न तो सफाई की बात की और न ही दवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से पूछा।