28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप चुनाव में जब्त रुपयों में थे दो-दो हजार के नोट, बदलने की मांगी अनुमति

- तीन साल बाद रुपयों को वापसी के लिए भी किया दावा, निर्वाचन कार्यालय ने मांगे दस्तावेज

less than 1 minute read
Google source verification
उप चुनाव में जब्त रुपयों में थे दो-दो हजार के नोट, बदलने की मांगी अनुमति

उप चुनाव में जब्त रुपयों में थे दो-दो हजार के नोट, बदलने की मांगी अनुमति

ग्वालियर. टास्क फोर्स ने विधानसभा के उप चुनाव के दौरार पूर्व विधानसभा से एक लाख 78 हजार 900 रुपए जब्त किए थे। जप्ती के बाद से इन रुपयों पर तीन साल तक किसी ने दावा नहीं किया, लेकिन जब दो-दो हजार रुपए के नोट चलन से बाहर होने की तारीक नजदीक आई तो गोविंद सिंह राठौर सामने आ गए। इसके बाद कोषालय को भी जब्त नोटों का ध्यान आया और दो-दो हजार रुपए को बदलने की कलेक्टर से अनुमति मांगी है। इसके अलावा गोविंद सिंह राठौर से रुपयों के वैध आवेदन के साथ वैध दस्तावेज मांगे हैं।
दरअसल उप चुनाव के दौरान टास्क फोर्स ने ग्वालियर विधानसभा में जांच की। टास्क फोर्स को एमपी 07 सीएफ 6026 में एक लाख 78 हजार 900 रुपए मिले थे। इस गाड़ी के चालक से रुपयों से वैध दस्तावेज मांगे तो वह जानकारी नहीं दे सके। इन रुपयों को जब्त कर लिया गया। 16 अक्टूबर 2020 को नोटों को कोषालय में जमा कर दिया। टास्क फोर्स ने अन्य कार्रवाई भी की थी, उस वक्त दो जब्ती हुई थी, उन नोटों के मालिक वैध दस्तावेज दिखकर वापस ले गए, लेकिन एक लाख 78 हजार 900 रुपए को लेने कोई नहीं आया। इन रुपयों में 17 नोट दो-दो हजार के हैं। 30 सितंबर के बाद दो-दो हजार के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। इस डर से गोविंद सिंह राठौर ने कोषालय को अवगत कराया। नोटों को बदलने के साथ-साथ वापस देने की मांग की। कोषालय के प्रस्ताव पर निर्वाचन कार्यालय ने कलेक्टर से नोटों को बदलने की अनुमति मांगी है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग