
ग्वालियर में साफ पानी बहने वाली नदी बनेगी मुरार नदी, रमौआ बांध का आएगा पानी
ग्वालियर. शहर की मुरार नदी का कायाकल्प अब जल्द ही होने जा रहा है। इसके लिए मुरार नदी के प्रोजेक्ट की डीपीआर को फाइनल कर दिया गया और जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। अप्रैल महीने से कार्य को शुरू किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत मुरार नदी पर 39.24 करोड़ रुपए खर्च कर 27 महीनों में इसकी दशा सुधारने का संकल्प लिया गया है और सरकार की मंशा है कि मुरार नदी में चार दशक पहले की तरह ही साफ व स्वच्छ पानी बह सके और जरूरत पडऩे पर ट्रीटमेंट वाटर प्लांट भी यहां लगाया जा सके।
इसके साथ ही नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाकर वहां से सड़क निकाली जाएगी,पार्कों का निर्माण कार्य और खाने-पीने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। वहीं पर्यावरण को लेकर भी नदी के किनारे दोनों और पेड़ों भी लगाए जाएंगे। इन सभी कार्यों के होने से मुरार नदी अपनी खोई हुई पहचान फिर से प्राप्त कर सकेगी। साथ ही स्थानीय व क्षेत्र के लोगों को भी इसका खासा लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि मुरार नदी के जीर्णोद्धार के कार्य के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत रिवर गंगा के ट्रिबटी रिवर में ग्वालियर का चयन किया था। इसके लिए 39.24 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर दिए गए हैं और उसकी डीपीआर को फाइनल कर दिया गया है और जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट 27 महीने में पूरा किया जाएगा।
मुरार नदी के जीणोद्वार के लिए निगमायुक्त द्वारा बीते दिनों सेल का भी गठन किया गया था,जिसमें सिटी प्लानर पवन सिंघल, नोडल अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव, अजय शाक्यवार सहित अन्य को शामिल किया गया हैं।
दिल्ली से आई टीम ने निरीक्षण कर बनाई रिपोर्ट
मुरार नदी के जीर्णोद्धार की डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के लिए बीते दिनों दिल्ली से आई टीम के सदस्य दीपेंद्र लंबा सिविल इंजीनियर,रवि कांत टॉप लेवल एक्सपर्ट और प्रिंस कुमार शर्मा मिडिल लेवल एक्सपर्ट द्वारा मुरार नदी का निरीक्षण किया गया और इसकी एक रिपोर्ट भी बनाई गई।
यह किए जाएंगे कार्य
- मुरार नदी पर 12 किलोमीटर का पेचिंग कार्य किया जाएगा।
- जडेरूआ से रमौआ तक 3.5 किमी में दीवार बनाई जाएगी।
- रैलिग व सीटिंग बैंच लगाई जाएगी।
- रमैआ पर टैंक बनाया जाएगा।
- रमौआ से पानी लाया जाएगा।
- फुटपाथ, सोलर, छतरी और टॉयलेट बनाए जाएंगे।
- नदी के आसपास 10-10 फीट जाली।
- नदी के बीच में साफ पानी हमेशा रहेगा इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
- नदी में मिल रहे सीवर के नालों को बंद कराया जाएगा।
साफ पानी आएगा
मुरार नदी के प्रोजेक्ट की डीपीआर को फाइनल कर दिया गया है और टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मुरार नदी पर फुटपाथ, सोलर, छतरी और टॉयलेट बनाए जाएंगे और साफ पानी रमौआ बांध से लाया जाएगा। जल्द ही मुरार नदी पर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
शिशिर श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी नगर निगम
Published on:
05 Mar 2022 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
