सौंदर्यीकरण बढ़ेगा, ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात
शहरवासियों द्वारा कचरा डालना बंद किया जाता है तो नदी पूरी तरह साफ होगी ही साथ ही नदी के दोनों तरफ बनी लिंक रोड से ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी।
मुरार नदी में रमौआ बांध से पानी आता है, यह जड़ेरुआ बांध तक पहुंचता है। अभी नालों के मिले होने से गंदा पानी बह रहा है। क्योंकि आसपास बनी कॉलोनियों से निकले 25 नाले इसमें आकर मिल रहे हैं। इससे मुरार नदी गंदी हो गई है।