विधानसभा की तिरंगा यात्रा सात नंबर चौराहे से खुला संतर, सदर बाजार, बारादरी चैराहा, शहीद कारगिल गेट, कुम्हर पुरा, थाटीपुर चौराहा, सिटी सेंटर चौराहा, शहीद कैप्टन उपमन्यु तिराहा होकर राजमाता विजयाराजे सिंधिया चौराहे पर पहुंची, यहां माल्यार्पण करने के बाद एजी ऑफिस पुल, नाका चंद्रबदनी होते हुए थीम रोड स्थित राष्ट्रध्वज पर समाप्त हुई। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश की केबिनेट मंत्री माया सिंह एक स्कूटर पर सवार होकर यात्रा में चल रहे थे। इनके अलावा बालेंदु शुक्ल, शरद गौतम, महेश उमरैया, अशोक जादौन, विवेक शर्मा, सोनू मंगल, जयंत शर्मा, विजय सक्सेना, त्रिलोकशंकर खंगार, विवेक भार्गव सहित अन्य भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थे।