23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर यह काम करना चाहता था रिटायर्ड फौजी, हुआ फरार

इंजीनियरिंग पास छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव सिथौली के पास रेल पटरी पर दो हिस्सों में मिला। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी...

less than 1 minute read
Google source verification
thag

महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर यह काम करना चाहता था रिटायर्ड फौजी, हुआ फरार

ग्वालियर. इंजीनियरिंग पास छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव सिथौली के पास रेल पटरी पर दो हिस्सों में मिला। कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। मंगलवार को जयपुर पहुंचकर ज्वॉइनिंग थी, लेकिन ग्वालियर छोडऩे से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस छात्र की मौत को हादसा मान रही है। फिलहाल जीआरपी ने मर्ग कायम कर किया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम रगोली थाना हरपालपुर (छतरपुर) निवासी अमित कुमार पाठक पुत्र इन्दे्रश पाठक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। अमित पारस विहार कॉलोनी में चचेरे भाई योगेश के साथ किराए से रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी साल उसने इंजीनियरिंग की है। कॉलेज में कैंपस आने पर उसकी नौकरी लग गई थी। जयपुर ज्वॉइनिंग देने जाने सोमवार का ट्रेन से रिजर्वेशन था। सोमवार सुबह 11 बजे योगेश से बाजार जाने की कहकर निकला उसके बाद से घर नहीं लौटा। रात करीब 10.30 बजे सिथौली के पास रेल पटरी पर उसका शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद घरवाले शव लेकर छतरपुर रवाना हो गए। जीआरपी टीआई अजीत सिंह चौहान का कहना है अमित के साथ हादसा हुआ है। घरवालों ने भी कोई शक नहीं जताया।


दो दिन पहले माता-पिता से मिलकर लौटा
अमित के पिता इन्देश किसान हैं। बड़ा भाई आशुतोष चेन्नई में जॉब करता है। मामा दिलीप ने बताया दो दिन पहले वह गांव माता-पिता से मिलने आया था। उन्होंने नौकरी के बारे में बताया। घरवाले और वह सभी खुश थे। मां से बोलकर आया कि अपना ख्याल रखना है। जल्द ही लौटकर आएगा। लेकिन बेटा तो नहीं लौटा उसका शव आ गया।