25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 दिन बाद होनी थी भतीजी की शादी,तभी घर में हो गई ये वारदात

एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए निकालकर घर जा रहे युवक की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए से भरे थैले को चोर ले गए।

2 min read
Google source verification
youth

house

ग्वालियर। कस्बे में एसबीआई शाखा से एक लाख रुपए निकालकर घर जा रहे ३० वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे एक लाख रुपए से भरे थैले को चोर ले गए। वारदात बुधवार की दोपहर करीब १२ बजे की बताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पतारसी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अमर सिंह जादौन पुत्र मुन्ना सिंह जादौन निवासी नानपुरा अपने बैंक खाते से सुबह करीब 11 बजे एक लाख रुपए निकालने के बाद रकम युक्त बैग को डिग्गी में रखकर घर जा रहा था।

यह खबर भी पढ़ें: नजर हटते ही युवक की बॉडी के हुए दो टुकड़े,कमजोर दिल वाले न देखें फोटो

बताया गया है कि बस स्टैण्ड के पास वह बाइक खड़ी करके किसी से बात करने लगा तभी उसकी डिग्गी से अज्ञात व्यक्ति रुपयों से भरा बैग ले गए चंपत हो गया। अमर सिंह ने बताया कि 04 दिसंबर 2017 को उसकी भतीजी की शादी है। उसके लिए सामान की खरीददारी करने के उद्देश्य से रकम निकाली थी। इससे पूर्व कि वह रकम लेकर घर पहुंच पाता रास्ते में ही रकम चोरी हो गई।

यह खबर भी पढ़ें: शादी के 10 दिन पहले गहने व नगदी लेकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन,परिजन पहुंचे एसपी के पास

लहार कस्बे में इस तरह की वारदातें पूर्व में भी कई बार हो चुकीं हैं। हैरानी की बात ये है कि पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनके कब्जे से रकम बरामद कर पाना तो दूर की बात है उन्हें नामजद तक नहीं कर पाई है।

यह खबर भी पढ़ें: दो समुदाय में हुआ विवाद,पुलिस ने धारा 144 लगाई फिर भी लोगों ने मचाया उत्पात,ऐसे देखते रहे अधिकारी

युवक की बाइक चोरी
देहात थाना क्षेत्र के दीनपुरा में भण्डारा आयोजन में शामिल होने गए एक व्यक्ति की मोटर साइकिल चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार धीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह भदौरिया निवासी अटेर रोड भिण्ड ने शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे वह कार्यक्रम में गया था जहां से लौटते वक्त उसे बाइक मौजूद नहीं मिली।