
डाकघरों में 5 व 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर नही हैं, जब छपेंगे तब मिलेंगे
ग्वालियर. शहर के पोस्ट ऑफिसों में दो महीने से 5 और 10 के पोस्टल ऑर्डर नहीं मिलने से उपभोक्ता परेशान हैं। मजबूरन उन्हें 10 रुपए से अधिक का पोस्टल आर्डर खरीदना पड़ रहा है। पहले नान ज्यूडिशियल स्टाम्प से शासकीय कार्य हो जाया करते थे, लेकिन वर्तमान समय में स्टांप नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को इनके बदले 10 के इंडियन पोस्टल आर्डर से काम चलाना पड़ रहा था।
वर्तमान समय में 10 रुपए का इंडियन पोस्टल आर्डर भी उपलब्ध नहीं होने से उपभोक्ता को मजबूरन 20 रुपए का इंडियन पोस्टल ऑर्डर खरीदना पड़ रहा है। जहां 10 रुपए का इंडियन पोस्टल आर्डर लगाने की आवश्यकता होती है वहां अब 20 रुपए का इंडियन पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ रहा है। इससे उपभोक्ता को 10 रुपए का नुकसान हो रहा है. हालांकि कुछ समय से महाराज बाड़ा स्थित प्रधान डाकघर में समस्या की पूर्ति के लिए 5 व 10 रुपए के पोस्टल आर्डर के स्थान पर एक रुपए, दो रुपए और तीन रुपए वाले पोस्टल आर्डर दिए जा रहे हैं।
डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऊपर से ही 10 रुपए के पोस्टल आर्डर आने बंद हो गए हैं 10 रुपए के पोस्टल आर्डर की छपाई नहीं होने से यह समस्या बनी हुई है। 10 और 5 रुपए के पोस्टर ऑर्डर का अभाव कब तक बना रहेगा इस बारे में कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता. बताया जाता है कि 10 और 5 रुपए के पोस्टल आर्डर की किल्ल्त पूरे प्रदेश में बनी हुई है।
आरटीआई के लिए जरूरी है पोस्टल आर्डर
बता दें कि विभिन्न कामों के अलावा आरटीआई के अलावा युवाओं को रेलवे व अन्य विभागों में नौकरी से संबंधित आवेदन के लिए 10 रुपए के पोस्टल आर्डर की जरूरत पड़ती है। इसके बिना लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं कई शासकीय विभागों में पोस्टल ऑर्डर नहीं होने पर नकद 10 रुपए भी ले लेते हैं। ऐसे विभागों की संख्या कम है। वहीं कई विभाग ऐसे हैं जहां पर सिर्फ पोस्टल आर्डर लिए जाते हैं। अब ऐसे में आरटीआई कार्यकर्ता 10 रुपए का पोस्टल आर्डर कहां से लाए।
यहां भी लोगों की जेब पर बढ़ गया भार
5 और 10 रुपए के पोस्टल आर्डर का अभाव होने से लोगों को 20 का इंडियन पोस्टल ऑर्डर खरीदना पड़ रहा है. जहां 10 के पोस्टल आर्डर की आवश्यकता होती है वहां 20 रुपए का पोस्टल आर्डर लगा कर काम चलाना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पोस्टल आर्डर की छपाई टेंडर के माध्यम से होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि छपाई में विलंब होने या टेंडर खत्म होने के चलते पोस्टल आर्डर नहीं आ पा रहे हैं।
5 और 10 रुपए के पोस्टल आर्डर काफी दिनों से पोस्ट ऑफिस में नहीं आ रहे हैं, इसीलिए इनका अभाव बना हुआ है। हम लोगों की सुविधा के लिए एक, दो व सात रुपए वाले पोस्टल आर्डर दे रहे हैं। जब 5 रुपए और 10 रुपए के पोस्टल आर्डर की छपाई होगी तभी इनके उपलब्ध होने की संभावना है।
साधना सक्सेना, प्रभारी पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर, महाराज बाड़ा
Published on:
13 May 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
