6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में गूंजी किलकारी, कोच में मौजूद नर्स ने महिलाओं की मदद से कराई डिलीवरी

पुरुषों ने छोड़ी अपनी सीट, एक कंपार्टमेंट को आनन फानन में किया खाली, महिलाओं ने आगे आकर संभाला मोर्चा ग्वालियर . हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो कोच में मौजूद कुछ पुरूषों […]

2 min read
Google source verification

पुरुषों ने छोड़ी अपनी सीट, एक कंपार्टमेंट को आनन फानन में किया खाली, महिलाओं ने आगे आकर संभाला मोर्चा

ग्वालियर . हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो कोच में मौजूद कुछ पुरूषों ने अपनी सीट छोड़कर एक कंपार्टमेंट को खाली कर दिया। इसी बीच कोच में एक महिला आगे आई और बोली आप घबराएं नहीं, मैं नर्स हूं सब संभाल लूंगी। इसी बीच कुछ और महिलाएं भी आ गईं और नर्स को जो भी सामान की जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराती गईं। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कोच में हुई डिलीवरी का मामला मंगलवार रात को मुरैना स्टेशन का है।

महिला राेशनी निवासी बेलखेड़ी, दमोह अपनी सास के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से निजामुद्दीन से दमोह जा रही थी। रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और आगरा से धौलपुर के बीच में ज्यादा स्थिति बिगड़ने लगी। कुछ लोगों ने मदद के लिए फोन लगाए, इसके बाद मंगलवार रात आठ बजे ट्रेन को मुरैना स्टेशन पर दस मिनट के लिए रोका गया, तब महिला की डिलीवरी कराई गई। आरपीएफ की महिला आरक्षक नीरज व अनूप शर्मा द्वारा ट्रेन को अटेंड किया गया। महिला का पति दीपक दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है उसको भी सूचना भेजी गई। आरपीएफ स्टाफ ने महिला और उसकी सास से मुरैना में उतरने को कहा, लेकिन इन लोगों ने उतरने से मना कर दिया।

ग्वालियर स्टेशन पर उतारा गया

मुरैना से मिली सूचना के बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने तत्परता दिखाई। कंट्रोल से मैसेज के बाद स्टेशन पर आरपीएफ के एसआई शैलेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक अन्नू, प्रधान आरक्षक शीशराम गुर्जर तथा मनोज यादव और डिप्टी एसएस दिनेश सिकरवार भी मौके पर पहुंचे। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर पहुंची तो महिला की सास ने कहा कि हमने एक प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था कर ली थी। उसके बाद दोनों का अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।