27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather : तकनीकी खराबी के कारण ‘गर्मी का मौसम’ रद्द , सीधे बारिश शुरू !

तकनीकी खराबी के कारण गर्मी का मौसम रद्द करते हुए सीधे बारिश शुरू की जा रही है.....

less than 1 minute read
Google source verification
wea.jpg

weather

ग्वालियर। मई के महीने में मौसम हमें गर्म रहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा। मौसम में रात और सुबह के समय सर्दी, दोपहर में हल्की गर्मी तो दिन भर में कभी भी बरसात हो रही है। ऐसे में जहां मौसम को देखकर लोगों को हैरानी हो रही है वहीं सोशल मीडिया पर मौसम को लेकर तरह-तरह के फनी मैसेज चलाए जा रहे हैं। इन मैसेज को लोग एक-दूसरे को फॉरवर्ड भी कर रहे हैं। आप भी लीजिए इन मैसेज का मजा....

ऐसे कर रहे मैसेज

1- तकनीकी खराबी के कारण गर्मी का मौसम रद्द करते हुए सीधे बरसात शुरू की जा रही है...

2- आज की पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है, जिनको सभी मौसम एक साथ देखने को मिल रहे हैं, सुबह 5 से 11 ठंड,......दोपहर 12 से 4 गर्मी,........और शाम 5 से रात 8 बारिश...........लेकिन पहले लोगों को यह सब देखने के लिए 4-4 महीने का इंतजार करना पड़ता था।

3- चिंटू (मिंटू से) : भाई क्या कर रहा है?

मिंटू : भाई गर्मी को लेटर लिख रहा हूं

चिंटू : क्या लिख रहा है.....

मिंटू : माय डियर गर्मी इस बारिश और सर्द मौसम को देखकर तुम तो मैदान छोड़कर भाग गई।

4- गर्मी का मौसम जब आता था,

ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता था,

हमने भी खूब शोर मचाया,

हाथ-पांव खूब चलाया,

इस बार की गर्मी में तो पानी भी लग रहा ठंडा अब नहाएं कैसे?

5- गजब की गर्मी है...

दिल करता है कि....

कंबल ओढ़कर आत्महत्या कर लूं....

6- बार-बार मौसम ऐेसा हो रहा है कि व्यापारी भी परेशान होकर सोच रहे हैं कि एसी-कूलर बेचें या छतरी-बरसाती....

- अरे कोई तो लू-लपट को ढूंढकर लाए, पता नहीं कम्बख्त कहां चली गई?

7- नाम में क्या रखा है?

आजकल सूरज नाम का लड़का भी ठंड से कांप रहा है।