6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

चोर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पहले मोबाइल छीन लिया, फिर माफीनामा के साथ लौटा गया

लुटेरे ने मंगलवार सुबह एक्टिवा सवार एक दम्पति का मोबाइल लूट लिया था, जिसे शाम होते होते उसने माफीनामे के साथ मोबाइल लौटा दिया।

2 min read
Google source verification
news

चोर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पहले मोबाइल छीन लिया, फिर माफीनामा के साथ लौटा गया

चोरी की घटनाएं तो आपने बहुत देखी और सुनी होंगी। चोरी करने में लोग अपने अलग-अलग हुनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप भी कह पड़ेंगे कि चोर ने क्या खूब ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शहर में एक लुटेरे ने अपनी ईमानदारी दिखाई है। लुटेरे ने मंगलवार सुबह एक्टिवा सवार एक दम्पति का मोबाइल लूट लिया था, जिसे शाम होते होते उसने माफीनामे के साथ मोबाइल लौटा दिया।

बताया जा रहा है कि हर के मुरार क्षेत्र के घोसीपुरा में रहने वाले देवेन्द्र मंगलवार को पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हुरावली लिंक रोड पर पीछे से एक बाइक सवार आया, उसने देवेंद्र के हाथ से मोबाइल छीना और मौके से फरार हो गया। देवेंद्र ने मुरार पुलिस को घटना की जानकारी थी, पुलिस ने उसे थाने आकर एफआईआर दर्ज कराने को कहा। इस बीच देवेंद्र दूसरे नंबर से लुटेरे के पास मौजूद अपने मोबाइल पर फोन लगाता रहा, बैल जाती रही, बावजूद इसके लुटेरे ने फोन रिसीव नहीं किया। शाम को जब देवेन्द्र एफआईआर लिखाने थाने जा रहा था, तभी लुटे हुए फोन से देवेंद्र के दूसरे नंबर पर फोन आया। कॉलर ने बताया कि उनका फोन उसे मिला है। देवेंद्र उसके पास पहुंचा और थाने ले आया, इस घटना में चार लड़के शामिल थे।

यह भी पढ़ें- फेमस यूट्यूबर की काली करतूत, धोखा देकर बर्बाद की महिला की जिंदगी


माफी नामा लिखवाकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया समझोता

मुरार थाना पहुंचने के बाद फरियादी और चारों आरोपियों के बीच मोबाइल वापस करने पर राजीनामा हो गया। आरोपियों ने लिखित में भरोसा दिया कि उसके मोबाइल में जो खराबी आई है और फरियादी को जो चोट लगी है, उसका उपचार वो मिलकर कराएंगे। इसके बाद मुरार पुलिस ने दोनों पक्षों को घर भेज दिया। वहीं, मामले को लेकर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सभी बड़े और छोटे क्राइम को ट्रेस करके अपराधियों तक पहुंच रही है। यही कारण है कि जो लोग अपराध करते हैं, उनके अंदर पुलिस का डर रहना भी जरूरी है, जिसका उदाहरण इस वारदात के जरिए भी समझा जा सकता है।