23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिनको वैक्सीन का स्लॉट बुक करना नहीं आता, उनसे बुकिंग कराने के नाम पर ऐंठी जा रही रकम

- 25 रुपए तक मांगे जा रहे एक स्लॉट बुकिंग के, फिर भी पेड वाले सेंटर का स्लॉट कर रहे बुक, मासूम लोगों के साथ हो रही ठगी

less than 1 minute read
Google source verification
जिनको वैक्सीन का स्लॉट बुक करना नहीं आता, उनसे बुकिंग कराने के नाम पर ऐंठी जा रही रकम

जिनको वैक्सीन का स्लॉट बुक करना नहीं आता, उनसे बुकिंग कराने के नाम पर ऐंठी जा रही रकम

ग्वालियर. कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अब स्लॉट बुक करना पड़ रहा है। बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीन नहीं लग पा रही है। ऐसे में उन लोगों को खासी परेशानी आ रही है जो मोबाइल का उपयोग नहीं करते या ऑनलाइन काम नहीं जानते। स्लॉट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शॉप वालों ने ऐसे लोगों को मनमाने रुपए लेकर ठगने का काम शुरू कर दिया है। यहां तक कि रुपए लेने के बाद भी ऐसे गरीब और मासूम लोगों को फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का स्लॉट बुक ना करते हुए पेड सेंटर का स्लॉट बुक कर रहे हैं।

लोग हो रहे हैं परेशान
ऑनलाइन बुकिंग शॉप वाले स्लॉट बुक करने के एवज में मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं और फ्री वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट खाली नहीं होने पर पेड सर्विस सेंटर में बुकिंग करके दे रहे हैं। ऐसे में आमजन खासे परेशान हो रहे हैं। चैंबर ऑफ कॉमर्स में पहुुंची बुजुर्ग महिला रामवती देवी का कहना था कि मैंने 25 रुपए देकर स्लॉट बुक कराया था, बुकिंग करने वाले ने चैंबर जाने के लिए बोल दिया। यहां आकर पता लगा कि उसने पेड सेंटर पर स्लॉट बुक कर दिया है।

ठगी और अव्यवस्था से लोग बच सकेंगे
वैक्सीनेशन के लिए हर दो-तीन बाद एक प्लानिंग की जरूरत है। जिला प्रशासन और डीआइओ ऑफिस में रहकर प्लानिंग कर रहे हैं। यदि वैक्सीन सेंटर पर जाकर देखें तो वहां के हालातों के बारे में पता लगेगा। इससे लोग ठगी और अव्यवस्था से बच सकेंगे। स्लॉट बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग वाले लोगों को ठग रहे हैं। इसके चलते हमने आज आमजनों के करीब एक हजार से अधिक लोगों के स्लॉट बुक करने में मदद की।
- डॉ.प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव, मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स