22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल को गंदा करने वाले को खुद ही करनी होगी सफाई

शहर के कंपू इलाके में जेएएच से नए बहु मंजिला लग्जरी भवन में शिफ्ट हुए 1000 बिस्तरीय अस्पताल को संचालित हुए 35 दिन हो पाए हैं। लेकिन मरीजों के साथ पहुंचने वाले अटेंडर...

2 min read
Google source verification
hospital gwalior

अस्पताल को गंदा करने वाले को खुद ही करनी होगी सफाई

ग्वालियर. शहर के कंपू इलाके में जेएएच से नए बहु मंजिला लग्जरी भवन में शिफ्ट हुए 1000 बिस्तरीय अस्पताल को संचालित हुए 35 दिन हो पाए हैं। लेकिन मरीजों के साथ पहुंचने वाले अटेंडर ने ग्रीन और क्लीन अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी फैलाना शुरू कर दिया है। आलम ये है कि विभिन्न वार्डों के बाहर, गैलरी, सीढिय़ों और लिफ्ट के अंदर गुटखा, तंबाकू खाने वालों की पीक पड़ी है।
अस्पताल प्रबंधन नए भवन में बेहतर व्यवस्थाएं करने के प्रयास कर रहा है। इधर मरीजों के साथ आने वाले अटेंडर्स व्यवस्था बिगाडऩे का काम कर रहे हैं। अस्पताल के अलग-अलग वार्डों के बाहर गुटखा-तंबाकू खाकर थूकने के निशान होने के अलावा लिफ्ट के अंदर भी इस तरह की गंदगी व्यापक रूप में देखी जा रही है।


जो अटेंडर फैला रहे गंदगी, उनको मौके पर पकड़ेंगे सुरक्षा गार्ड
अस्पताल प्रबंधन ने अटेंडर्स द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की समस्या को रोकने के लिए अलग तरीके का दंड तय किया है। दरअसल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात गार्ड अटेंडर्स पर नजर रखेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति परिसर में थूकता है या फिर अन्य प्रकार से गंदगी फैलाता है उससे किसी प्रकार का जुर्माना नहीं लिया जाएगा बल्कि उस व्यक्ति को गंदे हुए फर्श या दीवार को उसी वक्त साफ करना होगा।

7 जनवरी से लागू किया गया है इस तरह का दंड
1000 बिस्तरीय अस्पताल में थूकने तथा अन्य प्रकार से गंदगी फैलाने पर आर्थिक जुर्माना वसूले जाने के बजाय संबंधित व्यक्ति से सफाई कराने का दंड शनिवार से लागू किया गया है। बीते दो दिन में अस्पताल परिसर में दो दर्जन से ज्यादा गंदगी करने वाले लोगों को उनके ही हाथों सफाई कराए जाने का दंड दिया गया है।

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
अलग-अलग वार्डों के बाहर तथा गैलरी के अलावा लिफ्ट और अन्य स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अस्पताल परिसर में घूमने वालों की प्रत्येक गतिविधि पर नियंत्रण कक्ष से ही नजर रखी जाएगी। संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर गार्ड को तत्काल उसे पकडकऱ संबंधित स्थल साफ कराने के लिए निर्देशित किया जाएगा।


जुर्माने से ज्यादा बेइज्जत होने का दंड ज्यादा होगा प्रभावी
अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि जुर्माना राशि लोग आसानी से देकर निकल जाते हैं। ऐसे में उनके घटना की पुनरावृत्ति करने का अंदेशा बना रहता है। जबकि संबंधित व्यक्ति से ही फर्श या दीवार साफ कराने के दंड उपरांत पुन: गलती करने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।


जो गंदगी करेगा वही साफ भी करेगा
अस्पताल परिसर में जो गंदगी करेगा उसे ही उक्त स्थल को साफ भी करना होगा। अस्पताल की व्यवस्थाएं आमजन के लिए हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग की अपेक्षा है। गंदगी करने वाले से ही सफाई कराने का दंड दो दिन पूर्व ही शुरू किया है।
डॉ. आरकेएस धाकड़, अधीक्षक जयारोग्य अस्पताल