
ठग ने वकील बनकर 30 हजार ठगे,जानिए कैसे
ग्वालियर। ठग ने खुद को औरंगाबाद का वकील बताकर केश विड्रॉल न कराने पर मामला दर्ज कराने की धमकी देकर अपने खाते में 30 हजार रुपए जमा करा लिए। इसके बाद दोबारा फोन कर और रुपयों की मांग करने लगा। शंका होने पर युवक ने क्राइ्रम ब्रांच थाने जाकर पुलिस को बताया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक सरस्वती नगर निवासी अमन सिंह राजावत के साथ धोखाधड़ी हुई है। अमन ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह एसडीएम सोल्यूशन में डाटा एंट्री की जॉब करता था। काम समय से पूरा न होने पर कंपनी ने उस पर ५७८२ रुपए का फाइन लगा दिया। जो कि बाद में जमा कर दिया गया। लेकिन ३ फरवरी को उसके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से लगातार फोन आ रहे थे। मोबाइल रिसीव किया तो सामने से फोन करने वाला बोला कि वह सिविल कोर्ट आेरंगाबाद का वकील बोल रहा है। उस पर जो फाइन लगा था उसमें केश विड्रॉल नहीं कराया है। उसने पैसों के लिए दबाब बनाया। यहीं नहीं पैसे जमा न करने पर झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी दी। दबाब में आकर उसने उसके द्वारा बताए गए खाते में रकम जमा करा दी। अगले दिन फिर फोन किया बोला २५ हजार रुपए और जमा कराओं। अमन ने कहा कि वह तो रकम जमा कर चुका है। इस पर वह बोला कि यह तो हस्ताक्षर फीस है। कैश विड्रॉल की फीस तो और देना हेागी। श्ंाका होने पर अमन ने क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज कराया।
Published on:
13 Feb 2020 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
