
सिनेप्रेमियों को मिली सौगात
ग्वालियर. सिने प्रेमियों के लिए पहला अवसर होगा जब उन्हें नेशनल सिनेमा डे पर 75 रुपए में फिल्म देखने को मिलेगी। देश भर के साथ.साथ ग्वालियर में भी 23 सितंबर को ये सुनहरा अवसर मिला है, इस दिन मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमा में कम दरों पर फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है। खास बात यह है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा में तो टिकट की दर महज 40 और 50 रुपए रखी गई है।
सिर्फ 75 रुपए में मल्टीप्लेक्स में मूवी का मजा लेने के लिए शहरवासियों ने जमकर एडवांस बुकिंग की है। गुरुवार देर शाम जब ऑनलाइन टिकिट्स चेक किए गए तो शहर के सभी मल्टीप्लेक्सेस के शुक्रवार के शो के 90 से 100 फीसदी टिकट बुक हो चुके थे। इसके साथ ही ऑफलाइन बुकिंग के लिए भी लोग कतार में लगे रहे। दर्शकों की पहली पसंद ब्रह्मास्त्र मूवी थी। डीडी मॉल स्थित सिनेपॉलिस के सिनेमा प्रबंधक सौरभ साहू ने बताया शुक्रवार को सनी देओल की चुप- रिवेंज ऑफ द ऑर्टिस्ट और धोखा- राउंड द कॉर्नर रीलिज होने जा रही है. इसकी 75 फीसदी टिकट बुक हैं और ब्रह्मास्त्र के 11 से 12 शो चलाएंगे सभी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं काजल सिनेमा के संजय शॉ और कैलाश सिनेप्लेक्स के अर्पित अग्रवाल ने बताया कि सारे शो बुक हो चुके हैं।
फिल्म प्रतिनिधि नरेश कटारिया का कहना था कि ये पहल इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर की तरह होगा। कोविड के बाद थियेटर तक आने से बच रहे लोगों को झुकाव थियेटर्स की ओर बढ़ेगा।
सिंगल स्क्रीन सिनेमा में 60 और 80 रुपए वाले टिकट की दर 40 और 50 रुपए- आमतौर पर मल्टीप्लेक्स में 150 से 200 रुपए टिकट दर रहती है लेकिन शुक्रवार को यहां 75 रुपए में फिल्म देखने को मिलेगी। वहीं सिंगल स्क्रीन सिनेमा में 60 और 80 रुपए वाले टिकट की दर 40 और 50 रुपए रखी गई है।
Published on:
23 Sept 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
