20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिघरा में 12 घंटे शटडाउन फिर भी नहीं भरे लीकेज, आज शहर में नहीं होगी सप्लाई

तिघरा बांध में लीकेज होने से कंपनी द्वारा कराया जा रहा है कार्य

2 min read
Google source verification
तिघरा में 12 घंटे शटडाउन फिर भी नहीं भरे लीकेज, आज शहर में नहीं होगी सप्लाई

तिघरा में 12 घंटे शटडाउन फिर भी नहीं भरे लीकेज, आज शहर में नहीं होगी सप्लाई

ग्वालियर. तिघरा बांध में लीकेज भरने व स्लूस को बंद कर पानी के नीचे पॉइंटिग का कार्य 16 डाइवर्स (गौताखोर) द्वारा 12 घंटे में किया गया। हालांकि कार्य 50 प्रतिशत से भी कम हुआ और स्लूस के नीचे चार बड़े-बड़े लीकेज होने के चलते अगले सप्ताह फिर शटडाउन किया जाएगा। इसके लिए जलसंसाधान विभाग के अधिकारी पीएचई को पत्र भेज रहे हैं। सुबह 6 बजे पीएचई अमले के नहीं पहुंचने पर 8: 41 मिनट पर तिघरा में शटडाउन किया गया जो रात सवा 7 बजे बहाल हुआ यानी 12 घंटे शटडाउन रहा।

मरम्मत करने में आ रही थी बांधा इसलिए कराया शटडाउन
तिघरा का स्लूस गेट खुला होने व पानी का सक्शन नजदीक होने से डाइवर्स को मरम्मत करने में बाधा उत्पन हो रही थी, इसलिए पॉइंटिग कार्य करने के लिए स्लूस गेट को बंद करने का निर्णय लिया गया। डाइवर्स को तिघरा में चार बड़े-बड़े लीकेज मिले है,जो दो-तीन बार शटडाउन करने के बाद ही सही हो पाएंगे। इसके लिए अगले सप्ताह फिर से शटडाउन किया जाएगा।

टैंकर व बोरवेल से निगम कराएगा पानी की सप्लाई
तिघरा में शटडाउन होने से ग्वालियर, दक्षिण व पूर्व की 96 टंकियां नहीं भर पाई। हालाकि निगम ने डायरेक्ट पानी की सप्लाई कराई। गुरुवार रात 11 बजे से टंकियां भरना शुरू करने व सुबह तक मुरार व पूर्व क्षेत्र की टंकी भरने का दावा पीएचई कर रहा है। लेकिन ऐसा होना मुश्किल है।


"पौने 9 बजे शटडाउन किया गया, जो सवा 7 बजे चालू हुआ। रात 11 बजे के बाद ही टंकियां भरना शुरू होगा, डैम में चार लीकेज मिलने से अब अगले सप्ताह फिर से शटडाउन करेंगे।"
यादवेंद्र शर्मा, एसडीओ जलसंसाधन विभाग