परीक्षाओं के दौरान शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए योगाभ्यास बेहद जरूरी है। शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए स्टूडेंट्स को नियमित ताड़ासन, कटिचक्रासन, भुजंगासन, विपरीतकरणी मुद्रा (दो मिनट तक), उद्गीत, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी करना चाहिए। इसके अलावा नित्य सुबह सैर करना भी बेहद लाभकारी होता है। परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए अधिक भोजन, अधिक वार्तालाप, लंबी यात्रा, जनसंपर्क व मन की चंचलता से दूर रहना भी अत्यंत आवश्यक है। स्टूडेंट्स यदि इन नियमों का पालन करते हैं तो उन्हें उल्लेखनीय सफलता मिलना निश्चित है।