12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agriculture बेहतर निर्णय लेने के लिए अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाते रहना चाहिए: डॉ शुक्ला

कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
Agriculture  बेहतर निर्णय लेने के लिए अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाते रहना चाहिए: डॉ शुक्ला

Agriculture बेहतर निर्णय लेने के लिए अपनी मानसिकता में परिवर्तन लाते रहना चाहिए: डॉ शुक्ला

ग्वालियर . राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय तथा आनंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। हुआ। संगठनात्मक सफलता के लिए सॉॅफ्ट कौशल और प्रबंधकीय क्षमता बढ़ाना विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि आपको बेहतर निर्णय लेने के लिए अपनी मानसिकता में समय व परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन लाते रहना चाहिए। यह प्रशिक्षण आपकी सॉफ्ट स्किल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आयोजित किया गया है ताकि आप किसी भी विषय पर क्या कहें, कैसे कहे। जिससे आपके समक्ष बैठे व्यक्तियों पर आपका उत्तर प्रतिकूल प्रभाव न छोड़े। आपको अपने कौशल में निखार लाने की आवश्यकता है ताकि आपको सहानुभूति नहीं समानुभूति मिलें। उन्होंने कहा हमें परिस्थितियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए। हमें यह समझना होगा कि हमारा कौन सा निर्णय विश्वविद्यालय के लिए हितकारी होगा।
प्रथम दिन आनंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात से आए विषय निदेशक डॉ. केयुर गरधरिया द्वारा कम्युनिकेशन स्किल अंतर्गत राइटिंग, स्पीकिंग, लिसिनिंग, नॉन वर्वल, रीडिंग आदि विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि इन्हें और प्रभावशाली कैसे बनाया जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. वाय.पी.सिंह, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर डॉ. इंदर सिंह तोमर तथा आनंद कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात से सहायक विषय निदेशक विश्वजीत जे. पटेल भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाईयां जैसे कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि व उद्यानिकी महाविद्यालय से लगभग 45 कर्मचारी भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 23 फरवरी एवं 26 से 28 फरवरी तक दो भागों में आयोजित किया जा रहा है।